आंवला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर फिर एक्सीडेंट के दौरान वार्ड व्वाय गायब, घायल की हालत गंभीर जिला अस्पताल रेफर।

आंवला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर फिर एक्सीडेंट के दौरान वार्ड व्वाय गायब, घायल की हालत गंभीर जिला अस्पताल रेफर।

आंवला। आंवला में अब्दुल कलाम पार्क के समीप बुधवार को देर रात 7:30 बजे बाइक ने एक सेवानिवृत अध्यापक जयपाल गुप्ता निवासी आदर्श नगर कॉलोनी को टक्कर मार दी। जिसमें वह घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल रिटायर्ड अध्यापक को सरकारी एंबुलेंस के द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया परंतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर ड्यूटी पर तैनात वार्ड व्वाय फिर नदारत मिला। काफी देर के बाद एमरजैंसी डॉक्टर और फार्मासिस्ट पहुंचे और तत्काल फार्मासिस्ट और डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार दिया और हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल रेफर कर दिया।

यहाँ बता दें आज ड्यूटी पर तैनात वार्ड व्वाय कुछ रोज पहले भी ड्यूटी पर गायब था और बरेली भाग गया था। उस दिन हादसे में घायल महिला की बरेली अस्पताल मे उपचार के दौरान मौत हो गई। परंतु फिर भी स्वास्थ्य विभाग के ऊपर कोई असर नहीं पड़ा। कार्रवाई के न होने से उसके हौसले बुलंद है और आज फिर वही दोहराया गया और एक्सीडेंट के दौरान वार्ड व्वाय नदारत मिला। इस पर अधिकारियों ने भी कोई संज्ञा नहीं लिया है ।

सीएचसी प्रभारी डॉक्टर शशांक रत्न यादव ने बताया स्टाफ की बहुत कमी है जिसके कारण ड्यूटी मैनेज की जाती है स्टाफ के लिए मांग पत्र भी भेजा जा चुका है और वार्ड व्वाय के नदारत होने की सूचना मिली है जिसकी जांच की जाएगी।