थाना जहानाबाद पुलिस के द्वारा गैर इरादतन हत्या में तीन लोगों के खिलाफ किया गया मुकदमा दर्ज,पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर भेजा जेल।

राजेश गुप्ता संवाददाता पीलीभीत।

गैर इरादतन हत्या में तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज,पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर भेजा जेल।

पीलीभीत जनपद की कोतवाली जहानाबाद क्षेत्र की परेवा वैश्य चौकी क्षेत्र में शराब भट्टी के सामने नहर में दिनांक 9 फरवरी 2025 को उपरोक्त गांव के रहने वाले सुरेंद्र पुत्र दीपचंद उम्र 30 वर्ष को अज्ञात कारण के चलते खून से लथपथ अवस्था में पाया गया था। सूचना पर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची तथा घायल सुरेंद्र कुमार को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया जहां उसकी मृत्यु हो गई थी।वहीं थाना जहानाबाद पुलिस पूरे प्रकरण में गंभीरता पूर्वक जांच में जुट गई थी।मृतक सुरेंद्र के भाई तिलक राम ने इस संबंध में थाना जहानाबाद पुलिस को लिखित रूप से शिकायत पत्र देते हुए कहा दिनांक 9 फरवरी 2025 को समय करीब 7:45 बजे शाम को मेरा भाई सुरेंद्र पुत्र दीपचंद निवासी ग्राम परेवा वैश्य थाना जहानाबाद जनपद पीलीभीत खेत पर इंजन बंद करने के लिए जा रहा था कि रास्ते में ग्राम परेवा वैश्य में स्थित देसी शराब भट्टी के सेल्समैन अजय पुत्र नामालूम पता अज्ञात तथा बबलू पुत्र नामालूम पता अज्ञात कैंटीन संचालक दीपचंद पुत्र बिहारी लाल निवासी ग्राम परेवा वैश्य थाना जहानाबाद के साथ किसी बात को लेकर कहा सुनी होने पर मारपीट हो गई। मारपीट से आई चोटों के कारण मेरे भाई सुरेंद्र कुमार के अत्यधिक खून बहने लगा।तब अजय के द्वारा पुलिस को फर्जी सूचना देकर मौके पर बुलाया गया।पुलिस ने पहुंचकर घायल की शिनाख्त कर हम परिजनों को सूचना दी।हम लोगों ने तुरंत पहुंचकर अपने घायल भाई सुरेंद्र को निजी बहन से इलाज के लिए पीलीभीत अस्पताल ले जाया जा रहा था कि रास्ते में मेरे भाई सुरेंद्र की मृत्यु हो गई।शिकायत पत्र देकर उपरोक्त आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग की गई।उपरोक्त प्रकरण पर कोतवाल जहानाबाद मनोज कुमार मिश्रा के द्वारा मीडिया संवाददाता को जानकारी देते हुए बताया गया है शिकायत पत्र के आधार पर थाना जहानाबाद पुलिस के द्वारा सेल्समेन अजय और बबलू पुत्रगण नामालूम पता अज्ञात और दीपचंद पुत्र बिहारी लाल निवासी ग्राम परेवा वैश्य थाना जहानाबाद जनपद पीलीभीत के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता 2023 की धारा 105 के अंतर्गत गैर इरादतन हत्या करने के मामले में मुकदमा दर्ज कर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।