गुटका कारोबारी के आवास और गोदाम पर आयकर का छापा

बरेली बुधवार सुबह शहर के नामचीन गुटखा कारोबारी के यहां दिल्ली और लखनऊ आयकर विभाग की टीम का छापा पड़ा तो ये खबर दूसरे व्यापारियों में भी जंगल की आग की तरह फैल गई। तमाम व्यारियों ने मौके पर पहुंचकर विरोध शुरू कर दिया। इस बीच गुटखा व्यापारी बेहोश भी हो गए तो दूसरे व्यापारियों ने उन्हें संभालने का प्रयास किया।दरअसल अमित भारद्वाज शहर के नामचीन गुटखा कारोबारी हैं। उनके राजेंद्र नगर और त्रिवटी मंदिर के पास स्थित मकानों पर आयकर की टीम ने छापा मारा। बताया जा रहा है कि तड़के छह बजे टीम उनके राजेंद्र नगर स्थित आवास पर पहुंची और कारोबारी को उनके त्रिवटी नाथ मंदिर के पास मौजूद आवास पर ले गई। जानकारी के मुताबिक इस मकान में व्यापारी के भाई रहते हैं। लेकिन जब टीम त्रिवटी नाथ वाले मकान पहुंची तो वहां ताला लगा था। लिहाजा टीम ने ताले तोड़कर अपनी कार्रवाई शुरू की जिसका व्यापारियों ने विरोध भी किया। वहीं गुटखा व्यापारी के यहां काम करने वाले कर्मचारियों समेत परिवार वालों के फोन भी जब्त कर लिए गए हैं। यहां तक की कालोनी में भी किसी को प्रवेश नहीं दिया जा रहा है। वहीं आयकर की टीम के अधिकारियों ने कुछ भी बताने से इन्कार कर दिया। स्थानीय आयकर अधिकारियों को खबर तक नहीं सुबह जब लखनऊ और दिल्ली आयकर विभाग की टीम गुटखा कारोबारी के यहां छापा मारने पहुंची तो स्थानीय विभागीय अधिकारियों को भी इसकी कानोकान खबर तक नहीं लगी। स्थानीय आयकर विभाग के अधिकारियों को भी इस कार्रवाई से दूर रखा गया है। पूरा मामला बड़ी टैक्स चोरी से जुड़े होने की आशंका जताई जा रही है।कार्रवाई के बाद गुटखा कारोबारियों में खलबली दिल्ली और लखनऊ आयकर विभाग की संयुक्त करीब तीन गाड़ियों में सवार होकर कार्रवाई को पहुंची। जिसके बाद से गुटखा कारोबारियों में खलबली मची है। इससे पहले 2021 में भी शहर के गुटखा कारोबारियों के यहां छापा पड़ा था। अब इस कार्रवाई के बाद एक बार फिर गुटखा कारोबारियों में खलबली मच गई है। फिलहाल कारोबारी के यहां कार्रवाई जारी थी।