विशुनीपुर में भीषण आग, दो भैंसों की मौत, किसान परिवार तबाह

विशुनीपुर (जलेसर), एटा: जनपद एटा की तहसील जलेसर क्षेत्र के गांव विशुनीपुर में मंगलवार देर रात भीषण आग लगने से एक किसान परिवार का भारी नुकसान हो गया। आग की चपेट में आकर दो भैंसों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि घर में रखा अन्य घरेलू सामान जलकर खाक हो गया।

रात 1 बजे लगी आग, मचा हड़कंप

गांव विशुनीपुर निवासी सरवन सिंह यादव पुत्र तिलक सिंह यादव के घर में रात लगभग 1:00 बजे अचानक आग भड़क उठी। आग इतनी भयावह थी कि उसकी चपेट में आकर उनकी दो भैंसों की जलकर मौत हो गई। बताया जा रहा है कि इन भैंसों की कुल कीमत करीब 2.25 लाख रुपए थी। इसके अलावा, घर में रखा कीमती सामान और एक भूसे की बुर्जी भी आग में जलकर नष्ट हो गई।

गांव में मची अफरा-तफरी, फायर ब्रिगेड ने पाया काबू

आग लगते ही गांव में हड़कंप मच गया। ग्रामीणों ने तत्काल डायल 112 पर सूचना दी। जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और फायर ब्रिगेड को बुलाया गया। थाना जलेसर पुलिस, डॉयल 112 और फायर ब्रिगेड की टीम ने ग्रामीणों के सहयोग से काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

आग लगने का कारण अज्ञात, परिवार सदमे में

आग लगने की असल वजह का अब तक पता नहीं चल पाया है। हालांकि, गांव में अलग-अलग कयास लगाए जा रहे हैं। कुछ लोग बिजली के शॉर्ट सर्किट की आशंका जता रहे हैं, तो कुछ इसे किसी अन्य कारण से लगी आग मान रहे हैं।

आग की इस घटना से किसान परिवार बुरी तरह सदमे में है। सरवन सिंह यादव और उनके परिजन आग के कारण हुए नुकसान से बेहद दुखी हैं और रो-रोकर बेहाल हैं। ग्रामीणों ने प्रशासन से इस पीड़ित परिवार को मुआवजा देने की मांग की है।

(रिपोर्ट: रमेश जादौन एटा)