वार्ड में सफाई नहीं होने से वार्डवासी परेशान, वार्ड पार्षद ने दी जानकारी

बैकुण्ठपुर। इन दिनों बैकुण्ठपुर के वार्ड क्रमांक 02 में साफ सफाई को लेकर नगर पालिका द्वारा ध्यान नहीं दिया जा रहा है। वार्ड के कई मोहल्लों की गलियों व नालियों में गंदगी बजबजाने लगी है। गंदगी से उठने वाली बदबू से लोगों का सांस लेना भी मुश्किल हो गया। वार्डवासी सफाई व्यवस्था को लेकर पार्षद से शिकायत भी कर चुके हैं। जिसके बाद भी वार्ड का हाल जस का तस है। एक ओर नगर को साफ और स्वच्छ बनाने के लिए नगर पालिका द्वारा जोर-शोर से स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है। तो दूसरी ओर वार्ड में गंदगी से लोग परेशान हो रहे है। स्वच्छता कहीं भी दिखाई नहीं दे रही है। नगर के विभिन्न वार्डों में कई गलियां ऐसी हैं, जहां गंदगी का अंबार लगा हुआ है। जिसे नगर पालिका के लोगों ने अभी तक ध्यान नहीं दिया है। क्षेत्रवासी कई बार अधिकारियों से शिकायत कर चुके हैं। गौरतलब है कि नगरपालिका द्वारा स्वच्छ भारत अभियान के तहत नगर में स्वच्छता अभियान चलाया गया था और लोगों से अपील की गई थी कि गंदगी न फैलाएं, लेकिन हकीकत में नगर पालिका में केवल दिखावे के लिए स्वच्छता अभियान चलाया जाता है। वार्डों में फैली गंदगी से किसी भी अधिकारी का कोई सरोकार नहीं है। वार्ड क्रमांक 02 के गली में न तो नियमित रूप से झाड़ू लगवाई जाती है और न ही नालियों से कचरा निकलवाया जाता है। गंदगी और दुर्गंध से परेशान क्षेत्रवासी व वार्ड पार्षद कई बार नगर पालिका के जिम्मेदारों को बोल चुके हैं। लेकिन अभी तक नियमित सफाई शुरू नहीं हो सकी है। लगभग एक माह से सफाई के आभाव के कारण वार्ड गंदगी मे तब्दील हो चुका है।

जिम्मेदार नहीं करते हैं मानिटरिंग

नगर को साफ और स्वच्छ बनाने के लिए लाखों रुपए खर्च कर स्वच्छता अभियान चलाया जाता है और निरीक्षण के लिए स्वच्छता टीम भी आती है। लेकिन नगर पालिका द्वारा स्वच्छता टीम को उसी जगह ले जाया जाता है, जहां सफाई रहती है। टीम चिन्हित स्थानों का निरीक्षण कर चली जाती है। वार्ड 02 के पार्षद सुनील ने जानकारी देते हुए बताया की हमारे वार्ड मे एक माह से अधिक समय हो गया न तो इस वार्ड मे नियमित सफाई होती है और न ही कचरा उठाया जाता है।