शेखावाटी में भी है बागेश्वर धाम जैसा दूसरा स्थान

शेखाशेखावाटी में भी है बागेश्वर धाम जैसा दूसरा स्थान

जयपुर पंडित छोटू लाल काकुवाल ग्राम दिनवा तहसील लक्ष्मणगढ़ जिला सीकर यहां पर छोटू लाल बालाजी के भक्ति से हर मंगलवार में शनिवार को दरबार लगता है यहां पर सभी भक्तों से पूछ कर उनके कष्ट का निवारण किया जाता है

बताया जाता है कि भक्तों द्वारा एक नारियल सूखा लेकर आना होता है जिसे देखकर पंडित द्वारा एक पर्ची पर सारे कष्ट का निवारण बता दिया जाता है जो की घटना आपके जीवन में हो चुकी है इसी क्रम में जयपुर के रामप्रसाद अग्रवाल बहुत जगह भड़काने के बाद इस दरबार में हाजिरी दी जिसे पंडित जी द्वारा समस्त जीवन का विवरण पर कष्ट कासन का विवरण बता दिया गया जिसे देखकर राम प्रसाद अग्रवाल भी अचंभित हो गए जबकि राम प्रसाद अग्रवाल पहली दफा दरबार में गए थे