जयपुर मण्डल पर हिरनौदा-फुलेरा-भांवसा स्टेशनों के मध्य ऑटोमैटिक सिगनल प्रणाली कार्य के कारण रेल यातायात प्रभावित रहेगा

उत्तर पश्चिम रेलवे के जयपुर मण्डल पर हिरनौदा-फुलेरा-भांवसा स्टेशनों के मध्य ऑटोमैटिक सिगनल प्रणाली कार्य के कारण रेल यातायात प्रभावित रहेगा।

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार उपरोक्त कार्य के कारण उत्तर पश्चिम रेलवे पर संचालित निम्न रेल सेवाएं रद्द रहेगी । रद्द रेल सेवाएं (प्रारंभिक स्टेशन से)

1.गाडी संख्या 14801, जोधपुर-इंदौर रेलसेवा दिनांक 01.02.25 को रद्द रहेगी।

2.गाडी संख्या 12465, इंदौर-भगत की कोठी रेलसेवा दिनांक 02.02.25 को रद्द रहेगी