बरखण्डी स्मारक राज्य हांकी प्रतियोगिता आज से 

अमित श्रीवास्तव

शिवगढ़ रायबरेली। बरखण्डी विद्या पीठ इण्टर कालेज के मैदान में 4 फरवरी से 7 फरवरी तक श्री बरखण्डी स्मारक राज्य हांकी प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें राज्य स्तरीय हांकी टीमें प्रतिभाग कर अपना अपना कौशल प्रदर्शित करेंगी। खेल का आयोजन सचिव शैलेंद्र कुमार सिंह व विद्यालय के प्रधानाचार्य राजकुमार कुमार गुप्ता की अध्यक्षता में किया जाएगा।