विद्यापीठ इण्टर कॉलेज में शिवी सिंह बनीं एक दिन की प्रधानाचार्य 

अमित श्रीवास्तव

शिवगढ़ रायबरेली। मिशन शक्ति के पांचवें चरण में शासन के निर्देशानुसार क्षेत्र के बरखण्डी विद्यापीठ इण्टर कॉलेज शिवगढ़ में कक्षा 12 की छात्रा शिवी सिंह पुत्री संतोष कुमार सिंह को एक दिन का प्रधानाचार्य बनाया गया। प्रधानाचार्य के पद का दायित्व निभाते हुए छात्रा शिवी सिंह ने विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षकों के साथ मीटिंग की और आवश्यक दिशा निर्देश दिए तथा साथ ही पठन-पाठन का भी निरीक्षण किया शिवी सिंह ने विद्यालय में हो रही चित्रकला प्रतियोगिता तथा एथलेटिक्स प्रतियोगिता में चयन हेतु विद्यालय के शिक्षकों को जिम्मेदारी सौंपी। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य राजकुमार गुप्त, अध्यापक लक्ष्मी नारायण, अभय राज सरोज, अभिषेक मिश्रा, विकास वर्मा, अविनाश सोनकर, सीताराम, विजय प्रताप सिंह, पवन सिंह, कुलदीप कुमार, मनोज गौतम, विजय कुमार, आनंद कुमार, सत्येंद्र कुमार, आरती पटेल, आदि सभी सभी शिक्षक शिक्षिकाएं व विद्यालय स्टॉफ उपस्थित रहे।