चोर समझकर युवक की पीटकर हत्या करने वालो को पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा न्यायिक अभिरक्षा में

दो दिन दो प्रेस विज्ञप्ति पहले दिन छ हिरासत में दूसरे दिन पांच न्यायिक अभिरक्षा में,जो क्षेत्र में बना चर्चा का विषय सूत्र

रायबरेली।बीते गुरुवार 02अक्टूबर को सुबह पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि थाना ऊंचाहार क्षेत्रांतर्गत ईश्वरदासपुर हाल्ट के पास रेलवे ट्रैक से करीब 20 फीट की दूरी पर एक अज्ञात शव मिला।जिसकी शिनाख्त हरिओम पुत्र गंगादीन उम्र करीब 38 वर्ष निवासी तरावती का पुरवा कोतवाली फतेहपुर जनपद फतेहपुर के रुप में हुई।पुलिस द्वारा मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेजा गया तथा प्राप्त पोस्टमार्टम रिपोर्ट व मृतक के पिता से प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना ऊंचाहार पर बीएनएस अभियोग पंजीकृत किया गया।जांच के क्रम में प्रकाश में आये कि मृतक के साथ कुछ व्यक्तियों द्वारा चोर समझकर मारपीट की गयी है।जिससे हरिओम की मृत्यु हो गयी।इसी क्रम में अपराध व अपराधियों के विरुद्ध कार्यवाही के तहत 04 अक्टूबर को थाना ऊंचाहार पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर थाना ऊंचाहार पर पंजीकृत बीएनएस में प्रकाश में आए वैभव सिंह पुत्र वीरेन्द्र बहादुर सिंह, विपिन मौर्या उर्फ अनुज मौर्या पुत्र रामफल मौर्या, विजय कुमार पुत्र बैजनाथ,सहदेव पुत्र बैजूलाल पासी, सुरेश कुमार पुत्र रामसेवक मौर्या समस्त निवासीगण ग्राम डाण्डेपुर जमुनापुर थाना ऊंचाहार जनपद रायबरेली को थाना क्षेत्र के गुलरहिआ तिराहा से गिरफ्तार किया गया है।जिनके विरुद्ध थाना स्थानीय पर विधिक कार्यवाही करते हुये न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जा रहा है।पूरे घटना क्रम पर जो ध्यान देने योग्य बात है कि शुक्रवार को पुलिस द्वारा जारी बयान और वीडियो को आधार मानकर प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से छ लोगों की गिरफ्तारी दिखाई गई थी,दूसरे दिन पांच लोगों को न्यायिक अभिरक्षा में भेजने की प्रेस विज्ञप्ति सोशल मीडिया पर वायरल है।वायरल वीडियो को लेकर क्षेत्र में चर्चाओं का बाजार भी गर्म हो गया,सभी अपने मतों को सोशल मीडिया पर बयां कर रहे और पांच लोगों को न्यायिक अभिरक्षा में भेजने के बाद थाना प्रभारी ऊंचाहार का स्थानांतरण कर जनपद के अपराध शाखा में संबद्ध कर दिया गया।क्षेत्रीय लोगों का मानना है कि थाना प्रभारी को किसी रसूखदार की नजर लग गई है।कहीं न कहीं किसी का दबाव पूरे घटना क्रम में कार्य किया है।जिसके चलते ही ऊंचाहार थाना प्रभारी का स्थानांतरण किया गया है।फिलहाल जो भी घटना हुई है कहीं न कहीं हल्का पुलिस कर्मियों की कमी रही है,जिससे इतनी बड़ी घटना को अंजाम दिया गया।सवाल बहुत है फिलहाल जो प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से बताया गया वह ही सही और सत्य है।