नौटंकी देखने आए युवकों को ग्रामीणों ने पीटा

सलोन,रायबरेली।पुलिस अधीक्षक डॉ०यशवीर के दिशा निर्देश में जनपद पुलिस सक्रियता के साथ आम जन मानस को अभय प्रदान करने के लिए तत्पर है।किंतु कुछ लोगों के अंदर मानवता पूरी तरह क्षीण हो चुकी है।जिन्हें किसी भी संदिग्ध व्यक्ति की कोई भी बात सुनना समझना पसंद नहीं है,एक ही नजरिए से देखकर मारपीट पर आमादा हो जाते है।जबकि जनपद पुलिस लगातार आमजनमान से अपील कर रही अफवाहों पर ध्यान न दे,संदिग्ध व्यक्ति की सूचना पुलिस को दें और कानून को अपने हाथों में न लें।बावजूद भी कुछ लोग अपने क्रियाकलापों से बाज नहीं आ रहे है।ताजा मामला ईश्वरदास पुर में घटित हुई जो अभी शांत भी नहीं हुआ की,वहीं दूसरी घटना सलोन कोतवाली क्षेत्र के जौदहा गांव में नौटंकी देखने आए युवकों को चोर समझकर ग्रामीणों ने मारापीटा,सूचना पर पहुंची डायल 112 सहित कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंचकर जानकारी की तो पाया कि नौटंकी देख रहे व्यक्तियों के साथ आयोजनकर्ता व ग्रामीणों ने मारापीट की है।घायल व्यक्तियों को इलाज हेतु सीएचसी ले जाया गया।जहां चिकित्सकों द्वारा सामान्य चोटें बतायी गयी।जिनको प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया।मारपीट करने वाले शेरबहादुर पुत्र साहबदीन,बब्लू पुत्र बृजलाल,मुकेश सरोज पुत्र हरिलाल,धीरज कुमार पुत्र स्व0धन्नू,विनोद कुमार पुत्र बृजलाल निवासीगण ग्राम जौदहा थाना सलोन जनपद रायबरेली को गिरफ्तार कर चालान माननीय न्यायालय किया गया है।तहरीर प्राप्त होने पर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जायेगी।मौके पर शांति व्यवस्था कायम है।