बी-एल ग्लोबल स्कूल के विद्यार्थियों ने धूमधाम से मनाया बसंत पंचमी पर्व

हिण्डौन सिटी /करौली
आज बसंत पंचमी पर्व के पावन अवसर पर बी एल ग्लोबल इंग्लिश सेकेंडरी स्कूल के छात्र छात्राओं ने प्रांगण में बसंत पंचमी का पर्व बडे ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। मां सरस्वती समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर मां की वंदना के साथ कार्यक्रम की शुरुआत की गई। विद्यालय के प्रधानाचार्य मनमोहन गुप्ता के द्वारा दीप प्रज्वलन किया गया।इस अवसर पर स्कूल बच्चे भी बसंती भोजन के साथ बसंती परिधानों मे नजर आऐ। इस अवसर पर स्कूल के कई बच्चों ने भी मंच पर सहभागिता की। विद्यालय स्टाफ के द्वारा बच्चों का मार्गदर्शन किया गया व उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई। कार्यक्रम की समाप्ति पर विद्यालय के सभी विद्यार्थियों को प्रसादी वितरण किया गया इस दौरान समस्त स्टाफ मौजूद रहा ।