नाबालिग बच्ची के साथ गैंगरेप की घटना ..."> नाबालिग बच्ची के साथ गैंगरेप की घटना ..."> नाबालिग बच्ची के साथ गैंगरेप की घटना ...">

नाबालिग बच्ची के साथ गैंगरेप की घटना का दूसरा मुख्य आरोपी गिरफ्तार

नाबालिग बच्ची के साथ गैंगरेप की घटना का दूसरा मुख्य आरोपी गिरफ्तार

सांकड़ा के जंगलों से किया गिरफ्तार,


पूर्व में एक मुख्य आरोपी को गिरफ्तार व नाबालिग को किया जा चुका है निरूद्ध

करौली/ मदन मोहन भास्कर । करौली जिले के पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा ने प्रेस नोट जारी कर बताया कि थाना कैलादेवी ईलाके में गत 22 मई को नाबालिग बच्ची के साथ हुई गैंगरेप की घटना के दूसरा मुख्य आरोपी रूप सिंह मीणा पुत्र रामकेश मीणा निवासी धोरेरा को सांकड़ा के जंगलों से गिरफ्तार कर लिया गया है।

घटना का विवरण-

गत 22 मई को थाना कैलादेवी के एक गांव में नाबालिग बच्ची घर से जंगल में बकरियां चराने गयी थी। जिसके साथ जंगल में ही आरोपी रूपसिंह, रिंकू उर्फ रिंकेश एवं एक नाबालिग ने दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया तथा दुष्कर्म के बाद बच्ची को कुए में पटक कर भाग गये आदि घटना पर महिला थाना करौली में प्रकरण दर्ज किया गया।

घटना की गम्भीरता को देखते हुए दूसरे मुख्य आरोपी को गिरफ्तार करने के दिये निर्देश

दुष्कर्म की घटना की गम्भीरता को देखते पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा द्वारा प्रकरण को गम्भीरता से लेते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रकाश चन्द व वृत्ताधिकारी कैलादेवी महावीर सिंह, थानाधिकारी महिला थाना करौली, थानाधिकारी कैलादेवी एवं साईबर सैल करौली को आरोपियों की शीघ्रातिशीघ्र गिरफ्तारी हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये।

टीम द्वारा की गई कार्यवाही

घटना की सूचना मिलने पर वृत्ताधिकारी कैलादेवी महावीर सिंह एवं थानाधिकारी कैलादेवी दामोदर सिंह अविलम्ब घटना स्थल पर पहुँचे तथा घटना का प्रकरण महिला थाना करौली पर दर्ज किया और आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीमों का गठन किया गया। घटना की गम्भीरता को देखते हुए प्रकरण का अनुसंधान वृत्ताधिकारी कैलादेवी से अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक करौली को सुपुर्द कर मुल्जिमों की शीघ्रातिशीघ्र गिरफ्तारी के निर्देश दिये गये। मुल्जिमों की गिरफ्तारी हेतु लगातार पुलिस टीमों द्वारा धोरेरा, डाबरा, लेदिया, झाडौली, ईलाका थाना मंडरायल, मासलपुर के जंगलों तथा चम्बल के बीहडों में दबिश दी गई जिससे आरोपी घबराकर अपने छुपने के स्थानों को बदलता रहा।गिरफ्तारी से बचने के लिए सांकड़ा के जंगलों में जाकर छुप गया। पुलिस द्वारा नवीन तकनीकी विधियों का प्रयोग करते हुए दूसरे मुख्य आरोपी के सांकड़ा के जंगलों में छुपे होने की सूचना पर बुधवार को जिला स्पेशल टीम के रविन्द्र सिंह , सपोटरा थानाधिकारी बनवारीलाल मीणा द्वारा कार्यवाही करते हुए प्रकरण के दूसरे मुख्य आरोपी को गिरफ्तार किया गया।

आरोपी को गिरफ्तार करने वाली टीम

दुष्कर्म के आरोपी को गिरफ्तार करने वाली टीम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रकाश चन्द के नेतृत्व में पुलिस उप अधीक्षक वृत्ताधिकारी कैलादेवी महावीर सिंह, थानाधिकारी कैलादेवी दामोदर सिंह, थानाधिकारी महिला थाना करौली मुरारी लाल,प्रभारी साईबर सैल करौली घनश्याम सिंह एवं रविन्द्र सिंह हैड कांस्टेबल जिला स्पेशल टीम करौली,
नमोनारायण कांस्टेबल , गजेन्द्र सिंह कांस्टेबल,नरेन्द्र कांस्टेबल,संदीप कांस्टेबल,रन्नो सिंह कांस्टेबल,जसवन्त कांस्टेबल, एस.के.कांस्टेबल, जिलय सिंह कांस्टेबल, मनीष कुमार कांस्टेबल, पुष्पेन्द्र कांस्टेबल साईबर सैल करौली की सराहनीय भूमिका रही है।

आरोपी की गिरफ्तारी में रविन्द्र सिंह हैड कांस्टेबल एवं नमोनारायण कांस्टेबल की अहम भूमिका रही है। टीम के सदस्यों को पुलिस अधीक्षक करौली द्वारा पुरस्कृत किया जायेगा।

रिपोर्टर- मदन मोहन भास्कर

सबसे पहले खबर देखने के लिए नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करके पेज को फॉलो करें एवं लाइक,कमेंट्स व शेयर करें।

https://www.facebook.com/Madan-Mohan-Bhaskar-113800893377500/