पिछले जिला पंचायत चुनाव के बाद जिला पंचायत अध्यक्ष की दावेदार चुनी पैकरा आज मरेंगी नामांकन

बैकुण्ठपुर। जिला पंचायत सदस्य क्षेत्र क्रमांक 10 बचरापोंडी से भारतीय जनता पार्टी की समर्थित प्रत्याशी चुन्नी पैकरा का नामांकन 03 फरवरी सोमवार को समय 11:00 बजे कलेक्टर कार्यालय मे पार्टी के पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि एवं कार्यकर्ताओ की उपस्थिति में भरा जाऐगा। भाजपा जिलाध्यक्ष देवेंद्र तिवारी ने सभी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं से उपस्थित होने का आग्रह किया है। भाजपा जिला अध्यक्ष ने कहा कि हमारे कार्यकर्ता व प्रत्याशी सभी भारी ऊर्जा व उत्साह से भरे हुए हैं। पार्टी जिला पंचायत में भारी बहुमत के साथ जिला पंचायत अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष के पद पर विजय हासिल करेगी, जिला अध्यक्ष श्री तिवारी ने कहा कि हमारे सभी कार्यकर्ताओं के द्वारा भारी उमंग के सांथ तैयारी जीत की करके रखे है।