प्रयागराज से लौटने वालों की DDU जंक्शन पर उमड़ पड़ी भीड़

CHANDAULI NEWS: मौनी अमावस्या पर प्रयागराज महाकुंभ में स्नान कर लौटने वालों की पं. दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन पर भीड़ उमड़ पड़ी। प्रयागराज में हुए हादसे के बाद दूसरे दिन भी प्रयागराज के लिए कुंभ स्पेशल ट्रेनें नहीं चलीं। उधर, महाकुंभ में स्नान कर वहां से लौटने वाले यात्रियों की सुविधा के लिए पं. दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन से नियमित ट्रेनों के अलावा 35 स्पेशल ट्रेनें पटना, गया, समस्तीपुर, हावड़ा आदि के लिए चलाई गईं।


मौनी अमावस्या पर प्रयागराज महाकुंभ में स्नान के बाद वहां से तीर्थयात्रियों की भीड़ वापस लौट रही है। प्रयागराज से पीडीडीयू जंक्शन होकर आगे जाने ट्रेनों में पैर रखने तक की जगह नहीं बच रही है। प्रयागराज में स्नान कर वहां से लौटने वालों के लिए लगातार स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही हैं। कई ट्रेनें प्रयागराज से सिर्फ पीडीडीयू जंक्शन के लिए ही चलाई गई हैं। नियमित ट्रेनों से भी लोग पीडीडीयू जंक्शन पर पहुंच रहे हैं। इससे पीडीडीयू जंक्शन पर यात्रियों की ज्यादा भीड़ हो जा रही है। इस बीच बृहस्पतिवार को भी स्टेशन पर दो लाख से ज्यादा लोग पहुंचे। उधर, प्रयागराज में हुए हादसे के बाद प्रयागराज के लिए कुंभ स्पेशल ट्रेनों का परिचालन बुधवार को ही रोक दिया गया था। यह रोक दूसरे दिन बृहस्पतिवार को भी जारी रही।


प्रयागराज की ओर सिर्फ नियमित ट्रेनें ही गईं। उधर, यात्रियों की भीड़ को देखते हुए निश्चित अंतराल पर पीडीडीयू जंक्शन से गया और पटना रूट के लिए ट्रेनें चलाई गईं। रात 12 बजे से शाम छह बजे तक कुल 35 स्पेशल ट्रेनों से यात्रियों को गंतव्य तक भेजा गया।


उधर, भीड़ प्रबंधन के लिए डीआरएम राजेश गुप्ता, सीनियर डीसीएम सुधांशु रंजन के साथ ही वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त जेतिन बी राज लगातार स्टेशन पर डटे रहे। आरपीएफ निरीक्षक प्रदीप कुमार रावत, जीआरपी निरीक्षक सुनील कुमार सिंह के साथ चकिया सीओ राजीव सिसौदिया आदि भी दल-बल के साथ लगे रहे।