88 कर्मियों द्वारा 08 फरवरी तक ईव्हीएम प्रत्येक वार्डों में किया जाएगा परीक्षण

बैकुण्ठपुर। नगरीय निकाय निर्वाचन 2025 के तहत नगर पंचायत पटना में आगामी 11 फरवरी को मतदान होना है। इसके पूर्व नगर पंचायत पटना में ईव्हीएम प्रदर्शन सह-परीक्षण के लिए 88 कर्मियों को जिम्मेदारी दी गई है। रिटर्निंग ऑफिसरउमेश कुमार पटेल ने जानकारी दी है कि पटना नगर पंचायत के 15 वार्डों में 8 फरवरी तक ईव्हीएम प्रदर्शन सह-परीक्षण के लिए 88 कर्मियों को दायित्व सौंपा गया है। इन कर्मियों द्वारा प्रतिदिन सुबह 10 बजे से सायं 5 बजे तक निर्धारित शिविर स्थल में कार्य संपादन करेंगे। उन्होंने सभी कर्मियों को निर्देश दिया है कि राज्य निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देश एवं प्राप्त प्रशिक्षण के आधार पर ही कार्य संपादन करना सुनिश्चित करें।