युवक ने की छेड़छाड़ विरोध करने पर युवती से की मारपीट

गदागंज,रायबरेली।थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली एक युवती ने गदागंज थाने में तहरीर देते हुए बताया कि मेरे गांव का एक लड़का जो दबंग है।वह आए दिन हमको परेशान करता है।अगर मैं स्कूल से घर वापस जाती हूं तो रास्ते में जबरदस्ती मेरे साथ छेड़छाड़ करता है व मोबाइल नंबर मांगता है।वही जब आज मैं घर पर सुबह थी तभी मौका देख घर आया और मेरे साथ जबरन गलत काम करने की कोशिश किया।जब मैने विरोध किया तो मेरे साथ मारपीट कर मौके से फरार हो गया।पीड़िता ने 1090 डायल कर शिकायत दर्ज कराई।पीड़िता ने यह भी बताया पूर्व में भी दो बार मेरे साथ गलत काम कर चुका है और मुझको धमकाया गया था कि अगर किसी को बताओगी तो मैं तुमको जान से मार दूंगा।जिसकी डर से मैने किसी को नहीं बताया था।वहीं पीड़ित युवती ने युवक के विरुद्ध थाने में लिखित तहरीर देकर कार्यवाही की मांग करते हुए न्याय की गुहार लगाई है।गदागंज थाना प्रभारी पंकज कुमार त्यागी ने बताया कि एक पीड़िता युवती ने अपने के ही गांव के एक युवक के विरुद्ध तहरीर दी है जांच कर आवश्यक कार्यवाही की जाएगी।