एसपी सिटी द्वारा किया गया थाना रजावली का वार्षिक निरीक्षण

नगला बीच/फिरोजाबाद। शनिवार को एसपी सिटी रविशंकर प्रसाद ने थाना रजावली का वार्षिक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने थाने में दर्ज मुकदमों, गिरफ्तारियों, वारंटों और अन्य महत्वपूर्ण दस्तावेजों की गहन जांच की। इसके अलावा, उन्होंने थाने के दैनिक रजिस्टरों को भी खंगाला।
निरीक्षण के दौरान एसपी सिटी ने थाना प्रभारी और स्टाफ को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए और बेहतर कार्य करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि पुलिस का मुख्य उद्देश्य कानून व्यवस्था बनाए रखना और अपराधियों पर लगाम लगाना है।
थाना प्रभारी विनय मिश्रा ने बताया कि एसपी सिटी के दौरे से थाना स्टाफ में नई ऊर्जा का संचार हुआ है। वे एसपी सिटी के निर्देशों का पालन करते हुए बेहतर कार्य करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।