पीलीभीत जनपद की कोतवाली बीसलपुर पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी।  थाना बीसलपुर पुलिस के द्वारा योजना बनाकर युवक की हत्या कर शव झाड़ियां में फेंकने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार कर भेजा जेल। पुलिस

राजेश गुप्ता संवाददाता पीलीभीत।

पीलीभीत जनपद की कोतवाली बीसलपुर पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी।
थाना बीसलपुर पुलिस के द्वारा योजना बनाकर युवक की हत्या कर शव झाड़ियां में फेंकने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार कर भेजा जेल।
पुलिस क्षेत्राधिकारी बीसलपुर प्रतीक दहिया ने खुलासा कर दी जानकारी।

पीलीभीत के थाना बीसलपुर पुलिस के द्वारा योजना बनाकर युवक की हत्या कर शब झाड़ियों में फेंकने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है।पूरी घटना का खुलासा पुलिस क्षेत्राधिकारी प्रतीक दहिया ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर किया है।क्षेत्राधिकारी बीसलपुर प्रतीक दहिया के द्वारा खुलासा करते हुए बताया गया है पुलिस अधीक्षक एवं अपर पुलिस अधीक्षक के कुशल निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों की रोकथाम हेतु चलाए जा रहा है अभियान के अंतर्गत दर्ज मुकदमा के आरोपी अरहान पुत्र मेहरुद्दीन और गुड्डू पुत्र जाबिर निवासीगण ग्राम रीछोला सबल थाना बीसलपुर जनपद पीलीभीत को गिरफ्तार किया गया है तथा निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त की गई वैगनार कार को बरामद किया गया है।घटना के संबंध में जानकारी देते हुए बताया गया है 21 जनवरी 2025 को मुदस्सिर हुसैन निवासी ग्राम मीरपुर वाहानपुर थाना बीसलपुर पीलीभीत ने थाना पुलिस को लिखित रूप से शिकायत पत्र देकर बताया कि उसका भाई मुजम्मिल हुसैन जिसकी उम्र 28 वर्ष है,दिनांक 20 जनवरी 2025 को अपनी गाड़ी के साथ घर से जाने और वापस घर ना आने के संबंध में गुमशुदगी दर्ज कराई थी। जिसकी विवेचना उप निरीक्षक उमाशंकर वर्मा के द्वारा की जा रही थी। विवेचना के दौरान अरहान पुत्र नूरुद्दीन निवासी उपरोक्त से पूछताछ की गई तो अरहान की निशानदेही पर गुमशुदा मुजम्मिल हुसैन का शव रिठौरा से पहले बरकापुर नहर के किनारे थाना इज्जतनगर बरेली में प्राप्त हुआ।इसके संबंध में पंचायत नामा भरते हुए शव का पोस्टमार्टम कराया गया तथा संबंधित धाराओं में आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया।
क्षेत्राधिकारी बीसलपुर प्रतीक दहिया के द्वारा आगे बताया गया है पुलिस के द्वारा गिरफ्तार आरोपियों से जब पूछताछ की गई तो गिरफ्तार आरोपी अरहान के द्वारा बताया गया कि मृतक मुजम्मिल हुसैन से 2020 वर्ष में₹7000 उधार लिए थे जिनको वह वापस नहीं कर सका था, जिसके बदले में मुजम्मिल ने अरहान के साथ शारीरिक संबंध बनाए।इसके बाद भी मुजम्मिल ने कई बार अरहान के साथ अलग-अलग दो जगह संबंध बनाए।मना करने पर मुजम्मिल अरहान को धमकता और उससे कहता कि मैं तुझे बदनाम कर दूंगा।पिछले कुछ दिनों से मुजम्मिल अरहान पर अपने मिलने वालों के साथ भी शारीरिक संबंध बनाने का दबाव बनाने लगा और क्षेत्र में अरहान की बदनामी करना शुरू कर दी।तासपश्चात इससे परेशान होकर अरहान ने अपने साथी गुड्डू के साथ मिलकर मुजम्मिल को ठिकाने लगाने की योजना बनाई और दोनों ने एक योजना बद्ध तरीके से मुजम्मिल को उसकी गाड़ी से बुलाकर थाना इज्जत नगर क्षेत्र में मुजम्मिल की ब्लेड से गले की नस काटकर एवं उसके अंडकोष को काटकर उसकी हत्या कर शव को झाड़ियों में फेंक दिया।मुजम्मिल की कार को नहर के पास एक भट्टे पर खड़ा कर दिया।जिसको आरोपीगण की निशानदेही पर आलाकत्ल गमछा व ब्लेड एवं घटना में प्रयुक्त गाड़ी को बरामद कर लिया गया है।आरोपियों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में कोतवाल बीसलपुर संजीव कुमार शुक्ला,उप निरीक्षक जयपाल सिंह,उप निरीक्षक उमाशंकर वर्मा,उपनिरीक्षक शरद यादव,कांस्टेबल दीपक कुमार शामिल रहे हैं।