भारतीय सुभाष आर्मी ने बरेली क्षेत्र में चलाया सदस्यता अभियान।

बरेली।कुडरा कोठी देवस्थान बालपुर मे भारतीय सुभाष आर्मी ने सदस्यता अभियान चलाया
बरेली क्षेत्र के कुडरा कोठी बालपुर देवस्थान श्री सत्यवादी राजा हरिश्चंद्र धाम पर भारतीय सुभाष आर्मी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राणा प्रताप राठौड़ ने धाम के सदस्यों को सुभाष आर्मी की सदस्यता दिलाई जिला बरेली क्षेत्र के देवस्थान कुडरा कोठी बालपुर गांव में सत्यवादी राजा हरिश्चंद्र धाम पर नव वर्ष के उपलक्ष्य में अखंड रामायण पाठ का आयोजन कराया एवं विशाल भंडारे का भी आयोजन किया गया सत्यवादी राजा हरिश्चंद्र धाम के महाराज प्रेम प्रकाश द्वारा समस्त ग्राम वासियों के सहयोग से भंडारे का आयोजन किया वही सभी ग्राम वासियो ने भंडारे का खूब आनन्द लिया।वही हरीश कुमार ब्लॉक अध्यक्ष ने कुडरा कोठी बालपुर गांव में सत्यवादी राजा हरिचंद्र धाम पर नव बर्ष के उपलक्ष्य में भंडारे का आयोजन किया वही कार्यकर्त्ताओं ने भारतीय सुभाष आर्मी के संगठन को बुलाया मौके पर पहुंचे राष्ट्रीय अध्यक्ष राणा प्रताप सिंह राठौर भोलेराम प्रदेश प्रचारक. जितेंद्र सिंह सैनी राष्ट्रीय प्रभारी आकाश पाठक प्रमुख उपाध्यक्ष पार्वती महिला जिला अध्यक्ष एव सभी कार्यकर्ता पहुंचे