बाल विवाह रोकने के लिए कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

पीलीभीत। महिला कल्याण विभाग एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, पीलीभीत के निर्देशन में बाल विवाह मुक्त भारत अभियान अंतर्गत विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये। जिला कारागार में डिप्टी जेलर पुष्पेंद्र विक्रम की अध्यक्षता में महिला बंदियों, एवं पुरुष बंदियों को बाल विवाह की शपथ दिलाई गई। पुलिस लाईन में आयोजित कार्यक्रम में अपर पुलिस अधीक्षक नताशा गोयल के सहयोग व समन्वय से पुलिस लाइन में नए प्रशिक्षणार्थियों को भी बाल विवाह की सामूहिक शपथ दिलायी गयी। उपस्थित सभी प्रशिक्षणार्थियों को जिला प्रोबेशन अधिकारी अनुराग श्याम रस्तोगी द्वारा विभिन्न अधिनियमों के संबध में जानकारी दी गयी।