खेल क्रान्ति अभियान के 13 हवें खेल कूद का शुभारंभ

लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स,शान्ति निकेतन इण्टर कॉलेज पचोखरा के खेल मैदान में आज सुबह 11 बजे नेता जी सुभाष चन्द्र बोष की जयंती मनाने के साथ खेल क्रान्ति अभियान के मिल्खा सिंह एवं स्व. राम ललित सिंह एथलेटिक्स प्रतियोगिता का शुभारम्भ होगा,बालक,बालिका की खुली प्रतियोगिता तीन दिनों तक चलेगी,जिसमे 24 जनवरी को वॉलीबाल व 25 जनवरी को कबड्डी,बैडमिंटन व कुश्ती की खुली प्रतियोगिता होती है,साथ ही ग्रीन गुरु जी द्वारा लगातार पौध रोपण के क्रम में पौध रोपण भी किया जाएगा,प्रतियोगिता के शुभारम्भ के पूर्व दिवस पर पारिजात या हरसिंगार के पौध का रोपण खेल मैदान के किनारे लगातार पौध रोपण के 3484 वें दिन के क्रममे ग्रीन गुरु जी ने किया।इस आसय कि जानकारी अनिल कुमार सिंह,ग्रीन गुरु जी ने देते हुए बतलाया कि अडानी पावर ने 250 टी .शर्ट्स तथा हैवेल्स इंडिया प्रा. लि. टी.शर्ट्स,बैग व कैप खिलाड़ियों को प्रदान करने हेतु दिया है, पूर्व में भी प्रायोजकों द्वारा प्रदान किया जा चुका है।