मुझे बेहद गर्व है कि मुझे एक दिन के लिए जिलाधिकारी बनाया गया श्रेया सिंह

"मिर्जापुर में प्रदेश शासन के मिशन शक्ति अभियान के तहत महिलाओं और बालिकाओं के सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से जिले में एक अनूठी पहल की गई। इस पहल के तहत हाईस्कूल छात्रा श्रेया सिंह को एक दिन के लिए सांकेतिक जिलाधिकारी बनाया गया।

श्रेया ने इस अवसर को अपने जीवन का अविस्मरणीय क्षण बताया। उन्होंने कहा, "मुझे बेहद गर्व है कि मुझे एक दिन के लिए जिलाधिकारी बनने का अवसर मिला। अब मेरा लक्ष्य है कि पढ़-लिखकर वास्तविक रूप में अधिकारी बनूं और जरूरतमंद लोगों की सेवा कर सकूं।

जिलाधिकारी के रूप में श्रेया सिंह ने जनता दर्शन के दौरान आम नागरिकों की समस्याओं को सुना और संबंधित अधिकारियों को उनके निस्तारण के निर्देश दिए