कंपोजिट विद्यालय लूसा की कक्षा आठवीं की छात्रा अंशिका बनी एक दिन की खंड विकास अधिकारी राजगढ़ मिर्जापुर

गुरुवार को मिशन शक्ति के पांचवें चरण के अंतर्गत एक अनूठी पहल की गई। कंपोजिट विद्यालय लूसा की कक्षा आठवीं की छात्रा अंशिका को एक दिन के लिए राजगढ़ विकास खंड का खंड विकास अधिकारी राजगढ़ बनाया गया।खंड विकास अधिकारी राजगढ़ वीरेंद्र प्रताप वर्मा ने छात्रा अंशिका को बीडीओ की कुर्सी पर बैठाकर औपचारिक रूप से कार्यभार सौंपा। कार्यभार संभालने के बाद, अंशिका ने कार्यालय उपस्थिति पंजिका पर हस्ताक्षर किए