पीलीभीत में दबंग किन्नरों का आतंक,किन्नरों ने बाजार में घूम रहे नाचने गाने वाले दो युवको की जमकर पिटाई कर दो युवक,जो नाचने गाने का काम करते हैं,के बाल कटवाकर नंगा कर बाजार में खुलेआम घुमाया, घट

बिग ब्रेकिंग
राजेश गुप्ता संवाददाता पीलीभीत।

पीलीभीत में दबंग किन्नरों का आतंक।

किन्नरों ने बाजार में घूम रहे नाचने गाने वाले दो युवको की जमकर की पिटाई।

किन्नरों ने दूसरे दो युवक,जो नाचने गाने का काम करते हैं,के बाल कटवाकर नंगा कर बाजार में खुलेआम घुमाया।

घटना के सोशल मीडिया पर हुए वीडियो वायरल।

सीओ बीसलपुर प्रतीक दहिया के आदेश के पर दबंग आयशा,मधु,शिवानी, लवी,नईम निवासी गण बीसलपुर कोतवाली पीलीभीत उत्तर प्रदेश के खिलाफ धारा 191/ 2/,115/ 2/, 127/2/, 351/2/ 296, 308/5/, 356/2/ बीएनएस के अंतर्गत किया मुकदमा दर्ज।

पीलीभीत जनपद के बीसलपुर कस्बा के बारह पत्थर चौराहे का पूरा मामला।