पीलीभीत जिलाधिकारी ने आईजीआरएस पोर्टल की शिकायतों का मौका मुआयना कर दिए आवश्यक दिशा निर्देश।जिलाधिकारी पीलीभीत ने अवैध कब्जा को हटवाया।

राजेश गुप्ता संवाददाता पीलीभीत।

पीलीभीत जिलाधिकारी ने आईजीआरएस पोर्टल की शिकायतों का मौका मुआयना कर दिए आवश्यक दिशा निर्देश।जिलाधिकारी पीलीभीत ने अवैध कब्जा को हटवाया।

पीलीभीत जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह ने आज तहसील कलीनगर क्षेत्र के अंतर्गत शिकायतकर्ता प्रदीप कुमार,निवासी ग्राम शिवनगर एवं जगन्नाथ नि0ग्रा0 नवदिया मु. शिवनगर की आईजीआरएस पर की गयी शिकायतों का मौका मुआयना एवं स्थलीय निरीक्षण किया।निरीक्षण के दौरान उप जिलाधिकारी कलीनगर देवेंद्र सिंह के द्वारा बताया गया है शिकायतकर्ता प्रदीप कुमार द्वारा खेत में लेखपाल द्वारा जबरन चकरोड निकल जाने के संबंध में शिकायत की गई है।प्रदीप कुमार के द्वारा की गई शिकायत का संज्ञान लेते हुये जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारी कलीनगर के साथ मौके पर जाकर जांच की।उप जिलाधिकारी द्वारा बताया गया है,लेखपाल द्वारा चकरोड की माप कराई जा चुकी है,जबकि शिकायतकर्ता द्वारा शिकायत में कहा गया कि गाटा संख्या 1/3 व 174 में चकरोड नापा जा रहा है।इस संबंध में जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह ने संबंधित को निर्देश दिए की शिकायतकर्ता के खेत के साथ-साथ दूसरी साइड के खेतों की भी नाप कराई जाए।निस्तारण से शिकायतकर्ता संतुष्ट है।इसके साथ ही शिकायतकर्ता जगन्नाथ नि0 ग्राम नवदिया मु.शिवनगर में मंदिर से अवैध कब्जा हटवाए जाने के संबंध में शिकायत की गई थी।उक्त शिकायत का संज्ञान लेते हुए जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारी कलीनगर के साथ मौके पर पहुंचकर स्थलीय निरीक्षण किया है जिसमें पाया गया कि महेश सक्सेना द्वारा मंदिर की जगह पर अवैध कब्जा किया गया है।मौके पर ही भूमि के अभिलेखों को देखा गया तथा अवैध कब्जा हटवाया गया है।उक्त निस्तारण से शिकायतकर्ता संतुष्ट है।इस दौरान उप जिलाधिकारी कलीनगर,लेखपाल सहित अन्य उपस्थित रहे है।