पीलीभीत के थाना अमरिया क्षेत्र में प्रतिबंधित पशुओं का वध करने वाले तीन गौकशों को गोवध करने के उपकरण, अवैध शस्त्र के साथ पुलिस ने किया गिरफ्तार। कुछ दिन पूर्व थाना अमरिया क्षेत्र में गोवंशी

राजेश गुप्ता संवाददाता पीलीभीत।

थाना अमरिया क्षेत्र में प्रतिबंधित पशुओं का वध करने वाले तीन गौकशों को गोवध करने के उपकरण, अवैध शस्त्र के साथ पुलिस ने किया गिरफ्तार।

कुछ दिन पूर्व थाना अमरिया क्षेत्र में गोवंशीय पशु के अवशेष बरामद हुए थे।

पीलीभीत जनपद के थाना अमरिया क्षेत्र में दिनांक 12 जनवरी 2025 को गोवंशीय पशु के अवशेष थाना अमरिया पुलिस ने बरामद किए थे इसके संबंध में थाना अमरिया पुलिस के द्वारा गौवध अधिनियम की धारा के अंतर्गत चांद बाबू उर्फ चंदू पुत्र गुच्छन खान, अफजल पुत्र इकरार उर्फ सिपैया तथा यामीन पुत्र सईद अहमद उर्फ उस्ताद निवासी गण ग्राम बल्लीया थाना अमरिया जनपद पीलीभीत के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया था।
आज अमरिया पुलिस के द्वारा पुलिस अधीक्षक अविनाश पांडे के दिशा निर्देशन में बातचीत अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत नामजद वांछित गौकशी का कार्य करने वाले आरोपित चांद बाबू उर्फ चंदू, अफजाल और यामीन को मुखबिर की सूचना पर गोवध करने के उपकरण एवं अवैध शस्त्र के साथ ग्राम बल्लीया से ग्राम कटमटा से जाने वाले रास्ते पर नहर तिराहे के पास से मय माल के गिरफ्तार किया गया है।अपराधियों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक परर्मेंद्र कुमार,वरिष्ठ उपनिरीक्षक संजय कुमार,उप निरीक्षक ज्ञानेश्वर कुमार,उपनिरीक्षक मुनीर अहमद,उप निरीक्षक योगेंद्र सिंह,कांस्टेबल अंकुर और कांस्टेबल मोहित पुंडीर शामिल रहे हैं।