बुजुर्ग दंपति से घर में घुसकर मारपीटविरोध पर बुजुर्ग को कार में डालकर ले गए

बरेली। घर में अलाव जलाकर ताप रहे बुजुर्ग पति-पत्नी के साथ कुछ दबंगों ने घर में घुसकर मारपीट की। बीच बचाव करने आई बुजुर्ग की बहु को भी दबंगों ने पीटा। इसके बाद आरोपी दबंग बुजुर्ग को कार में डालकर ले जाने लगे सूचना पर लोगों ने उनका पीछा किया तो वह थाने में छोड़ कर भाग गए। बुजुर्ग की पत्नी ने आरोपी के खिलाफ नामजद तहरीर दी है।
बदायूं थाना मूसाझाग के गुलड़िया निवासी सुनीता देवी ने बताया कि मंगलवार को वह घर में अपने पति रामकुमार के साथ अलाव जलाकर ताप रहे थे। तभी गांव के ही कुछ दबंगों ने उनके घर में घुसकर हमला कर दिया। आरोपी बिना कुछ बताए ही दोनों बुजुर्गों के साथ मारपीट करने लगे। घर में मौजूद बुजुर्ग सुनीता देवी की बहु निधि ने दबंगों से छुड़ाने की कोशिश की तो उन्होंने उसके साथ भी मारपीट की है जिससे उसके कपड़े फट गए। मारपीट करने के बाद आरोपी रामकुमार को कार में डालकर ले गए। सूचना के बाद कुछ लोगों ने दबंगों को पीछा किया तो वह उन्हें थाने छोड़कर भाग गए। पीड़िता ने थाना मूसाझाग में आरोपियों के खिलाफ नामजद तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। जिसमें योगेन्द्र उर्फ मस्ताना, संजीव, राजीव, सतेन्द्र, भूपेन्द्र का नाम शामिल है। पीड़ित ने बताया कि यह लोग दबंग किस्म के लोग है। आए दिन इनका किसी न किसी से झगड़ा होता रहता है। पीड़िता ने बताया कि इन लोगों से उसे अपनी और अपने परिवार की जान को खतरा है। आज इन लोगों ने घर में घुसकर मारपीट की और उसके पति का अपहरण कर लिया। आगे यह दबंग कुछ भी कर सकते हैं। पुलिस ने पीड़िता की तहरीर लेने के बाद आरोपियों पर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है।