कलेक्ट्रेट परिसर में अधिवक्ताओं का विरोध प्रदर्शन

बरेली अधिवक्ता राजाराम सोलंकी के कचहरी परिसर स्थित चैंबर पर दिनदहाडे प्राणघातक हमला करने वाले अपराधियों के विरुद्ध गैंगस्टर लगाने और अधिवक्ताओं की सुरक्षा की मांग को लेकर कलक्ट्रेट परिसर में बरेली बार एसोसिएशन की ओर से विरोध प्रदर्शन किया गया प्रदर्शन करने के बाद अधिवक्ताओं ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को संबोधित मांग पत्र एडीएम प्रशासन व एडीएम सिटी को सौंपा, जिसमें बरेली बार एसोसिएशन ने अन्य मांगों को रखने के साथ ही उनको पूरा कराने के लिए कहा सुरक्षा को लेकर डरे वकील बरेली बार एसोसिएशन के अध्यक्ष मनोज कुमार हरित एडवोकेट और सचिव वीरेन्द्र प्रसाद ध्यानी के नेतृत्व में पहुंचे अधिवक्ताओं ने कहा कि अधिवक्ता राजाराम सोलंकी पर हमला होने के बाद अन्य अधिवक्ताओं के मन में भी सुरक्षा को लेकर डर है. ऐसे में अधिवक्ता राजाराम सोलंकी और अन्य अधिवक्ताओं को आत्मरक्षा के लिए मागें जाने के अनुसार शस्त्र लाइसेंस जारी किए जाएं. महिला अधिवक्ता रीना सिंह की ओर से बारादरी थाने में पंजीकृत कराए गए मुकदमें में शेष अभियुक्तों की शीघ्र गिरफ्तारी करके गैंगस्टर की कार्रवाई की जाए उन्होंने कचहरी परिसर में अधिवक्ताओं की सुरक्षा के लिए उचित एवं प्रभावी कार्रवाई करने की मांग की उन्होंने अधिवक्ता प्रोटेक्शन एक्ट को अतिशीघ्र लागू करने की मांग की डीएम ऑफिस पर प्रदर्शन के दौरान अधिवक्ताओं ने कहा कि अगर पांचवे आरोपी को जल्द नहीं पकड़ा गया तो वह बड़ा प्रदर्शन करेंगे उन्होंने पुलिस पर कार्रवाई में ढिलाई बरतने का भी आरोप लगाया इस दौरान ललित कुमार सिंह, जगदीश राठौर शमा परवीन, इस्लाम, जावेद, मोहसिन, इकरार हुसैन आदि मौजूद रहे.