इंजन चोरों को पुलिस ने दबोचा, मुकदमा दर्ज कर भेजा जेल

पीलीभीत। शनिवार को माधोटांडा पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई में इंजन चोर गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने तीन शातिर इंजन चोरों को चोरी के चार इंजनों के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक अविनाश पांडे के निर्देशन में माधोंटांडा प्रभारी अशोक पाल ने इस मामले में कार्रवाई की है। पुलिस ने बताया कि थाना माधोंटांडा क्षेत्र के ग्राम भैरों कलां के रहने वाले बेचेलाल के खेत से इंजन चोरी का मुकदमा दर्ज किया गया था। इसके बाद पुलिस घटना के खुलासे के लिए जांच में जुट गई थी जिसके चलते पुलिस ने 24 घंटे के अंदर तीन इंजन चोरों को चार इंजनों के साथ गिरफ्तार कर घटना का सफल खुलासा किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों में जमुनियां आसपुर निवासी पंकज कुमार, नरेश कुमार एवं चमन कुमार शामिल है। पुलिस ने चोरी किए गए चार इंजन भी बरामद कर लिए हैं।