बासखेड़ा,रानीगंज समेत कई गांवों में पहुची बाघ एक्सप्रेस, ग्रामीणों को किया जागरूक

पीलीभीत। मानव-वन्यजीव संघर्ष को कम करने के उद्देश्य से, पीलीभीत टाइगर रिजर्व और तकनीकी सहयोग TSAFI ने "मानव-वन्यजीव सहअस्तित्व जागरूकता अभियान" की शुरुआत की है। डायरेक्टर मनीष सिंह ने बताया कि यह अभियान लोगों को वन्यजीवों के साथ शांतिपूर्ण सहअस्तित्व के महत्व को समझाने और उनके संरक्षण में योगदान देने के लिए प्रेरित करने पर केंद्रित है। जिसमें वन्यजीव संरक्षण के साथ साथ मानव वन्यजीव संघर्ष से बचाव और सहअस्तित्व पर जागरूकता कार्यक्रम चल रहा है, इस जागरूकता कार्यक्रम में बाघ एक्सप्रेस गांवों में जाकर गोष्ठी और नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को जागरूक कर रहें है। इसी क्रम में रविवार को बाघ एक्सप्रेस रानीगंज, बांसखेड़ा, लालपुर, चौड़ाखेड़ा आदि गांव में पहुंची। ग्रामीणों को बाघ एवं वन्यजीव संरक्षण से सुरक्षा के लिहाज से जागरूक किया गया। वन दरोगा राम भरत यादव ने बताया कि हिसंक वन्यजीवों के दिखाई देने पर उन्हें घेरने या मारने का प्रयास न करें अपितु उन्हें सावधानी पूर्वक निकलने का अवसर दें। घर के आस पास की झाड़ियों को नियमित अंतराल पर साफ करें, टी0एस0ए0 फाउंडेशन इंडिया के मनीष कछवाहा ने बताया कि सूर्यास्त के बाद घर पर रहें, अति आवश्यक होने पर ही कम से कम दो व्यक्ति टॉर्च व डंडा लेकर ही घर से बाहर निकले। कार्यक्रम में हर्षित सिंह, बाबू राम, नत्थूलाल वर्मा, बसंतलाल, राम औतार, जमुना प्रसाद, वबनवारी लाल, सहित तमाम ग्रामीण लोग उपस्थित रहें।