ग्राम प्रधान ने लगवाया निःशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर

अमित श्रीवास्तव

शिवगढ़ रायबरेली। विकास क्षेत्र के रायपुर नेरुवा में ग्राम प्रधान रतीपाल रावत के द्वारा यहां के बहुउद्देशीय पंचायत भवन में निःशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें रोगियों की नेत्र से सबंधित सभी जांचें निःशुल्क की गई तथा दवाएं व चश्में वितरित किए गए। ग्राम प्रधान रतीपाल रावत ने बताया कि देवेश नेत्र केन्द्र हैदरगढ़ शिवगढ़ की मेडिकल टीम के द्वारा शिविर में 60 से अधिक मरीजों का नेत्र परीक्षण किया गया जिसमें 10 मरीजों को ऑपरेशन हेतु चिन्हित किया गया है। देवेश नेत्र केन्द्र के चीफ़ डॉ महेश्वर सिंह ने बताया कि रायपुर नेरुवा में ग्रामप्रधान रतीपाल रावत के द्वारा आयोजित नेत्र परीक्षण शिविर में 60 से अधिक मरीजों की जांचे की गईं और चश्मा व दवाएं निःशुल्क वितरित की गई l ऑपरेशन हेतु चिन्हित आयुष्मान कार्ड धारक मरीजों का निःशुल्क ऑपरेशन किया जाएगा, तथा बिना कार्ड वाले मरीजों का ऑपरेशन भी केवल लागत मूल्य पर किया जाएगा साथ ही मरीजों को उनके घर तक निःशुल्क आवागमन की सुविधा प्रदान की जाएगी। इस अवसर ग्राम प्रधान रतीपाल रावत के साथ बी डी सी हरि प्रसाद, विजय कुमार, चंद्रभान, राम जियावन, बद्री प्रसाद, पूर्व बी डी सी राम चन्द्र आदि तथा ग्राम वासी उपस्थित रहे।