ग्रामीणों ने समाजसेवी सहित विद्युत विभाग को धन्यवाद ज्ञापित किया

ऊंचाहार,रायबरेली।बीती रात शारदा सहायक नहर मनीरामपुर के पास एनटीपीसी परियोजना से राखड़ ले जाने वाले कैप्सूल टैंकर ने विद्युत विभाग के तीन खंभों को तोड़ दिया था।जिससे निरंजनपुर और मनीरामपुर गांव की विद्युत आपूर्ति पूरी तरह बाधित हो गई थी।समय रहते पोल के टूटने की जानकारी समाजसेवी अनिल पांडेय को हुई।तो उन्होंने तत्काल विद्युत विभाग के अधिकारियों से बात चीत कर तीन खंभों की व्यवस्था करवाकर तीन खंभों को लगवाया।ग्रामीणों ने समाज सेवी अनिल पांडेय और विद्युत विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों को धन्यवाद दिया।ग्रामीणों ने बताया कि समाजसेवी तल्लीनता से न लगते आज शाम को विद्युत आपूर्ति न हो पाती।बारिश के मौसम में कीट पतंगों सहित जहरीले जीव जंतुओं का खतरा बढ़ा रहता है।इस दरम्यान अंधेरा हो तो समस्या ओर भी बढ़ जाती है।रात्रि में विद्युत आपूर्ति होने से जीव जंतुओं का खतरा कम हो जाता है।बच्चे सहित बूढ़े बुजुर्ग भी रौशनी में चलते है।इस दरम्यान राजकुमार दुबे,रामदयाल गौतम,दिवाकर वर्मा,प्रिंस,राजकुमार वर्मा सहित दर्जनों लोगों ने समाज सेवी और विद्युत विभाग के द्वारा टूटे हुए खंभों को लगाना और विद्युत के तार को जोड़ कर निरंजनपुर और मनीरामपुर गांव को शाम विद्युत आपूर्ति बहाल किए जाने की प्रशंसा की है।