मिश्रित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में आयुष्मान मित्र की लाल फीता शाही का शिकार हो रहे हैं बुजुर्ग।

सीतापुर/ उम्र दराज बुजुर्गों को समुचित निशुल्क स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के वास्ते सरकार द्वारा संचालित आयुष्मान कार्ड योजना स्वास्थ्य केंद्रों में सम्बद्ध एजेंसी द्वारा आउटसोर्सिंग से नियुक्त किए गए कर्मचारीयों /कंप्यूटर ऑपरेटरों की लाल फीता शाही का पूरी तरह शिकार होकर रह गई है। ताजा मामला जनपद के महर्षि दधीचि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मिश्रित में बीते दिवस उसे समय प्रकाश में आया जब ग्राम किशुनपुर निवासिनी एक वृद्ध महिला सरकार की योजना के अनुरूप अपना आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए स्वास्थ्य केंद्र पर आई थी संबंधित काउंटर पर जब वह आयुष्मान मित्र अजय कुमार के पास पहुंची पहले तो उनकी बात सुनकर इस आयुष्मान मित्र ने उनसे कार्ड बनवाने के बदले सुविधा शुल्क की बात की जिस पर महिला ने उसे सुविधा शुल्क देने से मना कर दिया जिससे किसी एजेंसी द्वारा आउटसोर्सिंग से नियुक्त किया गया यह आयुष्मान मित्र भड़क गया और कार्ड जारी करने के पहले ही धनराशि की मांग करने लगा बात स्वास्थ्य केंद्र अधीक्षक तक पहुंच गई तो उन्होंने इस आयुष्मान मित्र को जमकर लताड़ लगाई जिस से उसने महिला का कार्ड तो बना दिया लेकिन प्रिंट निकालकर नहीं दिया तब से यह महिला मिश्रित स्वास्थ्य केंद्र में नियुक्त आयुष्मान मित्र अजय कुमार के काउंटर के कई चक्कर लगा चुकी है वह सीट पर अगर होता भी है तो इसीलिए उठकर वहां से रफू चक्कर हो जाता है कि उसे कार्ड बनाने के लिए मुंह मांगी रकम नहीं मिली उल्टे अधीक्षक की लताड़ भी झेलनी पड़ी थी चर्चा तो यह भी है कि यह आयुष्मान मित्र बगैर मुंहमांगी धनराशि लिए किसी का आयुष्मान कार्ड जारी नहीं करता है इतना ही नहीं उक्त पीड़ित महिला की तरह ही क्षेत्र के कई बुजुर्ग पुरुष और महिलाएं अपना आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए अस्पताल के चक्कर लगा रहे हैं लेकिन विडम्बनाओं के चलते इस निरंकुश संविदा कर्मी आयुष्मान मित्र की लाल फीता शाही का शिकार होकर वे वापस लौटने पर मजबूर हो जाते हैं क्षेत्रीय जनता ने मिश्रित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में नियुक्त निरंकुश इस आयुष्मान मित्र अजय कुमार के क्रियाकलापों की उच्च स्तरीय जांच कराकर कार्यवाही किए जाने की मांग जनपद के मुख्य चिकित्सा अधिकारी से की है ताकि बुजुर्ग महिला पुरुषों को इसके द्वारा किए जाने वाले शोषण से निजात मिल सके।