जनप्रतिनिधियों के साथ ही प्रशासन की उपेक्षा के चलते कस्बा मिश्रित तीर्थ के प्रमुख मार्गों पर नही है यात्री प्रतीक्षालय तथा सार्वजनिक मूत्रालय और शौचालय।

सीतापुर / महर्षि दधीचि की पावन तपो भूमि के नाम से सुविख्यात कस्बा मिश्रित तीर्थ से होकर गुजरने वाले प्रमुख मार्गों के बस स्टापों पर प्रशासनिक और जन प्रतिनिधियों की अनदेखी एवं उदासीनता के चलते यात्री प्रतीक्षालय न होने से अपने गन्तव्यों को जाने वाले यात्रियों को इस भीषण गर्मी और चिलचिलाती धूप में यात्रियों को सड़क के किनारे घंटो खड़े रहकर वाहनों का इंतजार करना पड़ता है । ज्ञातव्य हो कि तहसील चौराहा पर सन् सत्तर के दशक में महर्षि दधीचि उद्यान पार्क के नाम से एक पार्क का निर्माण प्रशासनिक स्तर से कराया था जिसका उद्घाटन/लोकार्पण तत्कालीन जिला मजिस्ट्रेट वी के मल्होत्रा द्वारा किया गया था बता दें कि दधीचि की नगरी मिश्रित तीर्थ में महर्षि दधीचि के नाम का यह एक मात्र इकलौता पार्क था जिसकी मरम्मत और सौंदर्यीकरण के नाम पर बीते समय में नगर पालिका परिषद द्वारा भारी भरकम धनराशि भी खर्च की जा चुकी थी लेकिन यहां की चेयरमैन द्वारा इस पार्क का नष्टीकरण कराकर अब सीसी रोड का निर्माण करा दिया गया पार्क की स्मृति में पहले से बना फौहारा जो काफी अर्से से बन्द पड़ा है और यहां पार्क होने की स्मृति अवषेश को तरोताजा कर रहा है । यद्यपि पार्क की बाउंड्री वॉल तोड़ दिए जाने वाले के कारण आटो रिक्शा वालों के साथ ही ठेला खोमचा वालों ने अपना अड्डा बना लिया है। साथ ही इस पार्क में दो वृक्ष कदम और गोल्ड मोहर के लगे हुए थे जिनकी छाव में बैठकर सीतापुर हरदोई और मछरेहटा जाने वाले यात्री वाहनों का इन्तजार करते थे लेकिन पार्क ध्वस्तीकरण के बाद अब उन्हें धूप में खड़े होकर अपने गन्तव्य को जानें के लिए वाहनों का इन्तजार करने पर मजबूर होना पड़ रहा है। गौरतलब है कि अगर पार्क की इस भूमि पर यात्री प्रतीक्षालय का निर्माण करा दिया गया होता तो लोगों को काफी राहत मिलती।इसी तरह नहर चौराहा पर नैमिषारण्य और हरदोई कुतुबनगर तथा पिसावा, संदना सिधौली तथा लखनऊ जाने वाले यात्रियों के धूप और बरसात से बचाव के कोई यात्री प्रतीक्षालय नही है इसी तरह मछरेहटा और जलालपुर तथा खैराबाद जाने वाले यात्रियों के लिए भी कोई यात्री प्रतीक्षालय नही है इस भीषण चिलचिलाती गर्मी में पुरुषों महिलाओं और बच्चों को धूप में खड़े होकर वाहनों का इन्तजार करने पर मजबूर होना पड़ रहा है बता दें कि नगर से होकर गुजरने वाले विभिन्न मार्गों के तिराहों और चौराहों पर यात्री प्रतीक्षालय न होने की विषय समस्या की तरफ यहां की नगर पालिका परिषद के जिम्मेदारों का जहां पर कोई ध्यान नही है वहीं इस विधानसभा और संसदीय क्षेत्र के जन प्रतिनिधि विधायक और सांसद भी पूरी तरह उदासीन बने हुए हैं इतना ही नहीं बताते यह भी चलें कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की पश्चिमी बाउंड्री के पास प्रदेश में कांग्रेस शासन काल के दौरान तत्कालीन क्षेत्रीय विधायक ठाकुर रामरतन सिंह द्वारा जो प्रदेश में मंत्री भी रहे थे ने अपनी निधि से एक पक्के यात्री प्रतीक्षालय का निर्माण कराया था जो देखरेख और रखरखाव के अभाव में काफी जर्जरित हो गया था को तुड़वाकर यहां की नगरपालिका परिषद ने टीन सेड का कहने भर को यात्री प्रतीक्षालय का निर्माण कराकर लोगों के बैठने के वास्ते कई सीमेंट बेन्चे जहां निर्मित करा दी है वहीं इसके पीछे वाटर कूलर भी लगवा दिया है लेकिन देखरेख के अभाव में टीनसेड का मिश्रित नगर में एक मात्र इकलौता यात्री प्रतीक्षालय ठेले खोमचे वालों की गिरिफ्त में जकड़ कर रह गया है। इतना ही नहीं बताते यह भी चले कि मिश्रित तहसील चौराहा मछरेहटा तिराहा नहर चौराहा कुतुबनगर रोड सिधौली रोड पर आम नागरिकों और यात्रियों की सुविधा के लिए न तो सामुदायिक शौचालयों का जहां पर टोटा बना हुआ है वहीं महिलाओं और पुरुषों के वास्ते लघुशंका घरों का भी अभाव ही बना हुआ है जिससे लोग मार्गों आदि के किनारों को अपने को हल्का करने के लिए इस्तेमाल करके गन्दगी और दुर्गन्ध फैला रहे हैं और मिश्रित नगर के विभिन्न चौराहों/मार्गों पर भारत सरकार सम्पूर्ण स्वच्छता मिशन भी पूरी तरह से धराशाई ही नजर आ रहा है।