*सरस्वती शिशु मंदिर तोगपाल के प्रभारी प्रधानाचार्य को प्रभार से हटाया गया श्रीमती वीणा निर्मलकर होंगी नए प्रधानाचार्य

सुकमा!सरस्वती शिशु मंदिर तोगपाल के प्रभारी प्रधानाचार्य श्री महेंद्र कुमार सोनवानी को विद्यालय में अध्यनरत छात्रों के शुल्क को गबन करने के आरोप में प्रभारी प्रधानाचार्य पद से मुक्त किया गया है। उनके स्थान पर विद्यालय के आचार्य श्रीमती वीणा निर्मलकर को प्रधानाचार्य का प्रभार दिया गया है।

सूत्रों के अनुसार, प्रभारी प्रधानाचार्य श्री महेंद्र सोनवानी ने अध्यनरत छात्रों से विद्यालय का शुल्क लेकर विद्यालय में जमा नहीं किया था। इस मामले की जानकारी मिलने पर विद्यालय के व्यवस्थापक ने संज्ञान लेकर गबन की राशि दिसंबर 2024 तक जमा करने के लिए समय दिया था, लेकिन राशि जमा नहीं होने पर उन्हें तत्काल प्रभाव से प्रभारी प्रधानाचार्य के पद से मुक्त कर दिया गया।

अब श्री सोनवानी के वेतन से प्रति माह कटौती की जाएगी। बताया जाता है कि पूर्व में भी पूर्व प्रधानाचार्य द्वारा विद्यालय की गबन किया गया है, जिसका स्थानांतरण भैरमगढ़ किया गया था, लेकिन वह आज तक विद्यालय को पैसा नहीं लौटाया है।