*सोढ़ीपारा के शासकीय प्राथमिक शाला स्कूल संतालपारा में पालक शिक्षक मेगा बैठक* 

सुकमा!छत्तीसगढ़ सरकार के द्वारा राज्य के सभी स्कूलों में पालक शिक्षक मेगा बैठक किया जा रहा है जिसमें नगर पालिका सुकमा वार्ड क्रमांक 01 सोढ़ीपारा के शासकीय प्राथमिक शाला स्कूल संतालपारा में रखा गया था इस बैठक में बच्चों के माता पिता (पालकों) वं वार्ड के जनप्रतिनिधियों, अनिल मंडावी, दीपक नेताम, भाजपा (पार्षद) स्कूल के शिक्षकगण माननीय प्रेम कश्यप, दिनेश कुमार मरकाम, श्रीमती सुमंती निलमबर, श्री हिरा लाल मारके, स्कूल कि रसोईया श्रीमती मालती बघेल जी बैठक में उपस्थित रहे भाजपा पार्षदों के द्वारा इस बैठक के महत्व का मुख्य उद्देश्य शिक्षक एवं पालकों के मध्य समन्वय, पालकों को उनके बच्चों के पढ़ाई में मदद हेतु समाधानात्मक कारक उपाय सुझाना तथा शासन द्वारा बच्चों को संचालित विभिन्न हितग्राही योजनाओं एवं शिक्षा गुणवत्ता उन्नयन हेतु राज्य में संचालित विभिन्न कार्यक्रमों से पालकों को पार्षदों द्वारा अवगत कराया गया बच्चों को अच्छे से शिक्षा ग्रहण करने वं आपने माता पिता के बातों को समझने को कहा गया।।