चौकी इंचार्ज को रिश्वत लेते हुए एंटी करप्शन की टीम ने किया गिरफ्तार

बहेड़ी: जानकारी के अनुसार 50 हजार रुपये की रिश्वत लेते चौकी इंचार्ज गिरफ्तार, एंटी करप्शन टीम ने की बड़ी कार्यवाही, बरेली में पुलिस महकमे में रिश्वतखोरी के मामले थम नहीं रहे। वहीं बहेड़ी थाना क्षेत्र से भ्रष्टाचार का मामला सामने आया है। एंटी करप्शन की टीम ने बहेड़ी थाना क्षेत्र के भुड़िया कॉलोनी चौकी इंचार्ज को रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है। बरेली के बहेड़ी में एंटी करप्शन की टीम ने 50 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए चौकी इंचार्ज दीपचंद को गिरफ्तार किया है। दीपचंद बहेड़ी की भुड़िया कॉलोनी चौकी का इंचार्ज है। उसने एक मुकदमे में मदद करने के नाम पर 50 हजार रुपये मांगे थे। पीड़ित ने एंटी करप्शन ब्यूरो में शिकायत दर्ज कराई। इसके बाद एंटी करप्शन टीम ने मंगलवार को उसे रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के खिलाफ देवरनियां थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया है। वहीं एंटी करप्शन टीम से मिली जानकारी के मुताबिक दरोगा दीपचंद की छवि पहले से ही सन्धिग्ध रही है, शिकायत के अनुसार वह बिना रिश्वत लिए किसी भी कार्यवाही को अंजाम नहीं देते थे, टीम के मुताबिक गिरफ्तार दरोगा दीपचंद को कोर्ट में पेश किया जाएगा बता दें की दरोगा की गिरफ्तारी से चौकी पर तैनात अन्य पुलिसकर्मियों पर भी सवाल उठने लगे हैं