मुंशीगंज शहीद स्मारक पर मंत्री दिनेश प्रताप सिंह व गणमान्य जनों द्वारा शहीदों को दी गई श्रद्धांजलि!

मुंशीगंज शहीद स्मारक पर मंत्री दिनेश प्रताप सिंह व गणमान्य जनों द्वारा शहीदों को दी गई श्रद्धांजलि!

( रिपोर्ट सौरभ बाजपेयी )

हमें अपने पूर्वजों द्वारा दिये गये बलिदान का सम्मान करना चाहिए: मा0 मंत्री

रायबरेली, 07 जनवरी 2025
मा0 राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार)े
उद्यान, कृषि विपणन, कृषि विदेश व्यापार एवं कृषि निर्यात उ0प्र0 सरकार दिनेश प्रताप सिंह ने मुंशीगंज स्थल शहीद स्मारक में आयोजित शहीद श्रद्धांजलि समारोह के अवसर शहीदों के प्रति शहीद स्तम्भ पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया। श्रद्धांजलि कार्यक्रम 07 जनवरी 1921 को हुए किसान आन्दोलन के शहीदों की याद में आयोजित किया जाता है।
मा0 मंत्री ने कहा कि सई नदी के पुनीत तट पर अंग्रेजों की नीतियों के खिलाफ किसानों ने एक बड़ा आन्दोलन किया जिसमें कई किसान शहीद हुए। उन्होंने कहा कि यह आजादी हमारे पूर्वजों के अथक संघर्षाे के बाद मिली है। हम सभी को इसका महत्व समझना चाहिए। उन्होंने शहीदों को नमन करते हुए कहा कि हमें राष्ट्र के प्रति अपने कर्तव्यों को पूर्ण निष्ठा के साथ पूरा करना चाहिए। उन्होंने कहा कि आजादी की कीमत हम सबको समझनी चाहिए। हमें अपने पूर्वजों द्वारा दिये गये बलिदान का सम्मान करना चाहिए।
मा0 मंत्री ने कहा कि किसानों ने अंग्रेजी हुकुमत के खिलाफ लड़ाई लड़ी और अपने प्राणों का बलिदान किया, पीढ़ियों तक हमें उनका बलिदान प्रेरणा देता रहेगा, यह बलिदान साधारण बलिदान नहीं इसको हमे भुलना नही चाहिए। हमे आपनी आने वाली पीढ़ियों को भी बताना होगा जिससे वह भी प्रेरणा ले और शहीदों को नमन कर अपनी अपनी आने वाली पीढ़ियों को भी अवगत करायें। कार्यक्रम में स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों व शहीदों के परिवारिकजनों को माला पहनाकर व अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया।
कार्यक्रम स्थल पर विभिन्न विभागों द्वारा सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के स्टॉल भी लगाए गए, जिसका प्रतिभागियों द्वारा अवलोकन कर योजनाओं की जानकारी ली गई।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक डॉ0 यशवीर सिंह, मुख्य विकास अधिकारी अर्पित उपाध्याय, अपर जिलाधिकारी वि0रा0 अमृता सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार सिन्हा, अध्यक्ष जिला स्वतंत्रता संग्राम सेनानी अनिल कुमार मिश्र सहित स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के उत्तराधिकारी आदि लोगों उपस्थित रहें।

👇--------------------------👇
जुड़ने एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करें👇

मो 8009000147 9670650005

सौरभ बाजपेयी ब्यूरो चीफ🙏👇
सभी चैनलों को फॉलो करें और पाएं हर एक ताजी खबरें 👇

Instagram ID 👇
@saurabhbajpai

YouTube channel 👇
S9BHARATNEWS HCP

Facebook account👇
Saurabh Bajpai