भारतीय जनता पार्टी ने महराजगंज नगर पंचायत से मौजूदा चेयरमैन सरला साहू के ऊपर दांव खेला


महराजगंज रायबरेली नगर निकाय चुनाव की घोषणा होने के बाद प्रत्याशियों के चयन मे बीजेपी एवं सपा के प्रत्याशियों की घोषणा ना होने के कारण चुनाव में हलचल होती नहीं दिखाई पड़ रही थी लेकिन आज भारतीय जनता पार्टी ने महराजगंज नगर पंचायत से मौजूदा चेयरमैन सरला साहू के ऊपर दांव खेला है तो वही समाजवादी पार्टी ने दो बार के सभासद फिरोज अहमद को तथा बसपा ने मो ताहिर को अपना प्रत्याशी बनाया है ।नगर पंचायत महराजगंज में तीन पंचवर्षीय से चेयरमैन प्रतिनिधि प्रभात साहू का दबदबा लगातार बरकरार है और उनको चुनौती देने के लिए समाजवादी पार्टी ने अबकी बार फिरोज अहमद को तथा बसपा ने मो ताहिर को अपना प्रत्याशी बनाया है। महाराजगंज नगर पंचायत में अच्छी-खासी तादाद मुस्लिमों की है इसी को देखते हुए समाजवादी पार्टी ने फिरोज अहमद पर दांव खेला है तो वही भारतीय जनता पार्टी ने भी जिताऊ प्रत्याशी पर दांव खेलते हुए सरला साहू को एक बार फिर से मौका दिया है ?चेयरमैन प्रभात साहू ने मीडिया से बात करते हुए भारतीय जनता पार्टी का आभार व्यक्त किया और कहा कि हमने अपने कार्यकाल में इतने आवास और इतना कार्य किया है कि जनता एक बार फिर से सरला साहू को हुए चेयरमैन के पद पर बैठाएगी। तो वही मीडिया से बात करते हुए फिरोज अहमद ने बताया कि पिछले 12 वर्षों में जिससे मैं जनता की सेवा कर रहा हूं 15 वर्षों में किसी प्रकार का विकास नहीं हुआ है महराजगंज की जनता अपने आप को ठगा हुआ महसूस कर रही है महराजगंज में नाली और नाला की बहुत बड़ी समस्या है अगर जनता ने मौका दिया तो महराजगंज में समस्याओं को दूर करने का काम किया जाएगा