समलैंगिक संबंधों के चलते की थी हत्या, 6 महीने में खुलासा करने पर पुलिस को 5 हजार का इनाम

बरेली। थाना किला पुलिस ने 6 महीने पहले हुई अनस नाम के युवक की हत्या करके उसके शव को रेलवे ट्रेक पर फेंक दिया गया था रविवार को किला पुलिस ने खुलासा करते हुए अनस के मित्र हामिद को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस के मुताबिक हत्या समलैंगिक संबंधों के चलते हत्या हुई थी।पुलिस ने हत्यारोपी को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया।थाना किला क्षेत्रांतर्गत मोहल्ला स्वालेनगर नवदिया रेलवे लाईन खम्भा नं0 1313/7 के पास दिनांक 1 जून 2024 को मृतक अनस की हत्या कर शव को रेलवे लाईन के किनारे डालने के सम्बन्ध में मृतक अनस की माता शबनम पत्नी स्वर्गीय सज्जन शाह की प्राप्त तहरीर पर दिनांक 3 जून 2024 को थाना किला पर मुकदमा पंजीकृत किया गया।थाना किला पुलिस टीम द्वारा विवेचना के दौरान प्रकाश में आये घटना में संलिप्त अभियुक्त हामिद अहमद पुत्र अकिल अहमद निवासी न्यू कटघर हाल निवासी किला छावनी थाना किला को मुखबिर की सूचना पर स्वालेनगर चौराहा थाना किला क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया।अभियुक्त के कब्जे से घटना में प्रयुक्त रस्सी को अभियुक्त की निशादेही पर बरामद किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध नियमानुसार विधिक कार्यवाही की गयी।घटना का सफल अनावरण करने वाली पुलिस टीम को 5 हजार रुपये के नकद पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। पुलिस टीम में जितेन्द्र सिंह प्रभारी निरीक्षक ,उप निरीक्षक रविन्द्र कुमार उप निरीक्षक रविराज पावडिया कांस्टेबल विनीत कुमार चालक भगत कुमार मौजूद थे.