पीलीभीत जनपद के पूरनपुर में डॉ संतोष के अस्पताल के पास में नाले में पड़ा मिला अज्ञात युवक का शव,पूरनपुर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम को भेजा।

राजेश गुप्ता संवाददाता पीलीभीत।

पीलीभीत जनपद में डॉ संतोष के अस्पताल के पास में नाले में पड़ा मिला अज्ञात युवक का शव,पूरनपुर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम को भेजा।

पीलीभीत जनपद की कोतवाली पूरनपुर क्षेत्र में रविवार दोपहर के समय बजे डॉ संतोष के अस्पताल के पास में अज्ञात व्यक्ति का शव नाले में पड़ा देख लोगों में हड़कंप मच गया।घटना की सूचना कोतवाली पूरनपुर पुलिस को दी गई।जिस पर मौके पर पहुंची पुलिस शव को डमी समझकर काफी समय तक उलझी रही,उसके बाद पुलिस ने शव को डमी समझकर बाहर निकाला तो वह अज्ञात व्यक्ति का शव निकला।बताया जा रहा है कि शव लगभग एक सप्ताह पुराना है।पूरी तरह से नाले में मौजूद कीड़ों ने चेहरें को खा लिया।इसी के चलते शव की शिनाख्त नहीं हो सकी।इस दौरान देखने वालों की भीड़ उमड़ती रही फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।