कांग्रेस कार्यकाल मे हुआ घटिया सड़क निर्माण बना हुआ है दुर्घटना का कारण 

बैकुण्ठपुर। कोरिया जिले के अंतर्गत आने वाले नगरपालिका शिवपुर चरचा में हुआ घटिया सड़क निर्माण का मामला सामने आ रहा है लगभग साल भर पहले इस सड़क का निर्माण शुरू हुआ जो कि 2 माह पूर्व बन कर तैयार हुआ इस सड़क पर अब गढ्ढे पड़ने शुरू हो गए है जो कि दर्शाता है कि सड़क निर्माण में कितनी बड़ी अनीमियता रही है इस सड़क का निर्माण पूरा हो जाने के बाद भी साइड शोल्डर को भी नहीं भरा गया है जिसके कारण ये जगह जगह से टूट रही है ।कुल मिला कर 15 लाख रुपए की लागत से बनी ये सड़क भ्रष्टाचार के भेट चढ़ गई है। सूत्रों की मां ने तो 30% कमिशन की भेट भी यह चढ़ गया है शिवपुर चर्चा में कांग्रेस की सरकार गिरने का सबसे बड़ा कारण कमीशन खोरी रहा है वहां के किसी भी कार्य में हमेशा कमीशन खोरी चलती रही है नगर पालिका अध्यक्ष के पति का अहम रोल रहता था समस्त कमीशन में इसलिए जब वोटिंग हुई तो उनके खुद के पार्षदों ने अपना पाला बदल दिया और भाजपा के खेमे में पहुंच गए कुछ लोगों के द्वारा यह भी बताया जाता रहा है कि सुबह से ही नगर पालिका कार्यालय पूर्व नपाध्यक्ष के घर में चलता रहा जिसके कारण लोग परेशान हो चुके थे यह भी बड़ी वजह बताई जा रही है कि नगर पालिका शिवपुर चर्चा में कांग्रेस की सरकार गिरी। सड़क बने अभी कुछ माह हुए हैं और भ्रष्टाचार सामने दिख रहा है कि किस प्रकार भ्रष्टाचार हुआ है अब जब शिवपुर चर्चा की सरकार बदल गई है तो देखना यह होगा कि पूर्व में जितने भी कमीशन खोरी के कार्य हुए जो भ्रष्टाचार की भेंट चढ़े उनका जांच होगा या नहीं फिलहालइस सड़क पर आवागमन करने वाले लोगों के लिए खतरा बना हुआ है। जब इस विषय में नगर पालिका शिवपुर चरचा के मुख्य कार्य पालन अधिकारी वशिष्ठ कुमार ओझा से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि ये सड़क निर्माण का कार्य मेरे कार्यकाल में नहीं हुआ है परंतु इस सड़क में अगर अनियमिता हुई है तो उसकी जांच करा कर उचित कार्यवाही की जाएगी।