चकिया नगर के बच्चों ने एसडीएम दिव्या को भेंट किया संसद भवन की प्रदर्शनी, बच्चों की कलाओं को सराहा, थपथपाई पीठ 

संवाददाता कार्तिकेय पाण्डेय

चकिया। नगर के वार्ड नंबर 7 निर्भय दास निवासी विजय गुप्ता तथा वार्ड नंबर एक निवासी मनीष कुमार नामक छात्रों ने शनिवार की दोपहर तहसील परिसर में पहुंचकर फोम से बनाई गई संसद भवन की प्रदर्शनी को एसडीएम दिव्या ओझा को सौंपा। दोनों बच्चों द्वारा तैयार की गई संसद भवन की तस्वीर को देखकर एसडीएम दिव्या ओझा ने उनके कलाओं का काफी सराहना करते हुए उनकी पीठ थपथपाया और उन्हें हमेशा इसी तरह और अच्छा प्रदर्शन करने के साथ ही आगे बढ़ने के लिए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

बता दे की नगर पंचायत के वार्ड नंबर 7 निवासी छन्नू गुप्ता के पुत्र विजय गुप्ता तथा वार्ड नंबर एक निवासी नंदलाल के पुत्र मनीष कुमार जो की चकिया नगर के पूर्व माध्यमिक विद्यालय में कक्षा 7 और 8 के अध्यनरत छात्र हैं। जो कि आर्ट में अपनी काफी रुचि रखते हैं। और विभिन्न तस्वीरें और प्रदर्शनियों को बनाकर लोगों तक अपनी कलाओं को पहुंचते हैं। इसी क्रम में शनिवार को दोनों छात्रों ने संसद भवन का आर्ट तैयार कर तहसील परिसर पहुंचकर एसडीएम दिव्या ओझा को भेंट किया। बच्चों द्वारा बनाए गए सांसद भवन को देखकर एसडीएम ने उनकी कलाओं का काफी सराहना की। उन्होंने बच्चों को शुभकामना देते हुए कहा कि जिस तरह यह बच्चे इतने कम उम्र में एक अच्छा आर्ट बनाकर लोगों के बीच पेश कर रहे हैं ऐसे ही यह बच्चे अपनी मेहनत केवल पर भविष्य में एक नई ऊंचाइयों को छुएंगे।

वही दोनों छात्रों ने बताया कि संसद भवन की तस्वीर बनाने में उन्हें लगभग 1 महीने से अधिक का समय लग गया था और एक महीने के कड़ी मेहनत के बाद वह उसे तैयार कर पाए थे जिसके बाद एसडीएम दिव्या ओझा को भेंट करने के लिए पहुंचे और उनसे तहसील प्रसार के सभागार कक्ष में प्रदर्शनी के रूप में लगाने का आग्रह किए।