Kheragarh News: गौशाला मे गौ माता ताप रही है अलाव

कान्हा गौशाला मे गौ माता ताप रही है अलाव:कड़ाके की ठंड को देखते हुए नगर पंचायत द्वारा मवेशियों के लिए की गई अलाव की व्यवस्था

खेरागढ़ में गोशाला में इन दिनों बढ़ती ठंड से गोवंशों की सुरक्षा के लिए विशेष इंतजाम किए गए हैं। इस गोशाला में गोवंशों की समुचित देखभाल की जा रही है। इनके संरक्षण के लिए अतिरिक्त कर्मचारियों को तैनात किया गया है।

खेरागढ़ क्षेत्र की नगर पंचायत खेरागढ़ में स्थित कान्हा गोशाला में नगर पंचायत खेरागढ़ के चेयरमैन सुधीर गर्ग गुड्डू ने गोवंशों को ठंड से बचाने के लिए अलाव की व्यवस्था करवाई है। उन्होंने कहा कि उन्हें गोवंशों से विशेष लगाव है और वे समय-समय पर गोशाला का दौरा कर उनकी स्थिति का जायजा लेते रहते हैं।

अलाव का इंतजाम गोशाला में सुबह और शाम अलाव जलाने की शुरुआत की गई है। इससे गोवंश ठंड के प्रभाव से बच सकेंगे। चेयरमैन सुधीर गर्ग ने कहा, "हम गोवंशों की देखभाल को अपनी जिम्मेदारी मानते हैं। उनकी सुरक्षा और भलाई के लिए जो भी आवश्यक होगा, वह कदम उठाएंगे।"