गांधी जयंती पर समाजसेवी मुकेश बघेल लगाएंगे रक्तदान शिविर

आगरा। गांधी जयंती के अवसर पर समाजसेवी मुकेश बघेल की ओर से रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है। यह शिविर 2 अक्टूबर, गुरुवार को मदिया कटरा स्थित मानव सेवा चैरिटेबल ब्लड बैंक पर सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक आयोजित होगा।

आयोजक मुकेश बघेल ने बताया कि रक्तदान से अनेक ज़िंदगियाँ बचाई जा सकती हैं। इसी विचार को आगे बढ़ाने के लिए इस शिविर का आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम में शहर के प्रमुख समाजसेवी एवं रक्तदाता शामिल होकर रक्तदान करेंगे।

रक्तदान करने वाले सभी प्रतिभागियों को संस्था की ओर से रक्तदाता कार्ड प्रदान किया जाएगा।

रक्तदान ? जीवन दान के संदेश के साथ यह शिविर गांधी जयंती पर मानव सेवा का एक विशेष संकल्प बनेगा।