पांच दिन से नज़रों में उम्मीद, अब आंखों में आँसू — कुसियापुर गांव में मातम पसरा

Agra- उटंगन नदी में डूबे युवकों में से आज दो युवकों के शव मिले हैं जिनमें एक का नाम वीनेश तो दूसरे का नाम ओकेश है। यह 25 से 30 फीट नीचे मिले। सेना के जवानों ने यह खोजे अभी चार युवक लापता हैं।बारिश होने की वजह से शव खोजने में परेशानी भी हुई।

आज तेज बारिश के कारण नदी का जलस्तर बढ़ने से रेस्क्यू अभियान बाधित हो गया। गोताखोरों को गहराई में उतरने में मुश्किलें पेश आई। एनडीआरएफ और पैरा मिलिट्री फोर्स टीम के सदस्यों ने बताया कि शव पानी के अंदर दृश्यता बेहद कम होने के कारण देर से मिल सके।

आज सोमवार दिनांक 6 अक्टूबर सांय 8 बजे खबर लिखे जाने तक इस रेस्क्यू आपरेशन के दौरान, अभी तक 8 मृत शरीरों को? निकाला जा चुका है, जिसमें से 5 मृत शरीरों की अन्त्येष्टि परसों देर रात हो चुकी है, शेष पोस्टमार्टम प्रक्रिया में है।

गुरुवार, 2 अक्टूबर को दोपहर लगभग 2:30 बजे उटंगन नदी, खेरागढ़ में मां दुर्गा मूर्ति विसर्जन के दौरान हुये हादसे में कस्बे के समीपवर्ती गांव कुसियापुर के 13 होनहार जिनकी उम्र करीब 16 से 28 वर्ष थी, वे नदी में समा गये।

साहसी क्षेत्र वासियों व स्थानीय पुलिस के अथक प्रयासों से 1 नौजवान को जीवित सुरक्षित बचा लिया गया । तत्पश्चात जिलाधिकारी आगरा अरविन्द मालप्पा बंगारी, CP दीपक कुमार, ADCP रामबदन सिंह, DCP अतुल शर्मा, ADM FR श्रीमती शुभांगी शुक्ला, ACP इमरान अहमद व सुकन्या शर्मा, SDM सन्दीप यादव व SDM रिषीराव, बहादुर जांबाज SO खेरागढ मदन कुमार, व उनकी पूरी टीम, आसपास के अनेक क्षेत्रों का पुलिस बल, पीएसी, NDRF, SDRF, सेना की 50 पैरा ब्रिगेड की यूनिट 411 पैरा फील्ड कम्पनी, निजी गोताखोर, आसपास के राजस्व गांवों के विभागीय कर्मचारी, नगर पंचायत के संसाधन व कर्मचारी, नगर निगम आगरा पर जिला प्रशासन इस रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटे हुये हैं।

अभी 4 डूबे नौजवानों को निकालना बाकी है, उम्मीद है पूरी टीम को जल्द सफलता मिलेगी। क्षेत्रीय विधायक भगवान सिंह कुशवाह,नगर पंचायत अध्यक्ष सुधीर गर्ग हर समय उपस्थित रहकर रेस्क्यू अभियान में लगे सभी साहसी बन्धुओं का उत्साह वर्धन व साहस बढ़ाते रहे।

कुसियापुर गांव में अब भी मातम पसरा है। परिवारों के आंगन सन्नाटे में डूबे हैं और हर आंख अपने लापता अपनों के लौटने की उम्मीद में डबडबाई हुई है।इस बीच घटना स्थल पर मौजूद सांसद राजकुमार चाहर, प्रशान्त पौनिया,पूर्व विधायक महेश गोयल, ब्लॉक प्रमुख अनिल सिकरवार और लाल सिंह लोधी,केपी सिंह लोधी सहित अन्य परिवार को सांत्वना देते रहे।

लापता युवकों को खोजने के लिए कंप्रेशर विधि का प्रयोग पैरा मिलिट्री टीम के द्वारा किया जा रहा है। टीम के प्रभारी अंकुश भौकरे ने बताया कि बढ़ते पानी व नदी में गहरे गड्ढों के ऊपर मिट्टी जमा जाने से सभी राहत कार्य सफल नहीं हो पा रहे थे तब डीएम से वार्ता कर कंप्रेसर विधि का प्रयोग किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इस विधि से काफी गहराई तक मिट्टी हटा कर शवों की तलाश करने में सफलता मिल जाती है । टीम के सदस्य पानी में घूमकर भी शवों की खोजने का प्रयास करते हैं।