संदिग्ध परिस्थितियों में श्रमिक ठेकेदार की मौत लूट हत्या की आशंका

ऊंचाहार,रायबरेली।संदिग्ध परिस्थितियों में श्रमिक ठेकेदार का शव बाग में पेड़ पर लटका मिला है।पांच दिन पूर्व भट्ठे से श्रमिक आपूर्ति के लिए एडवांस रुपए लेकर वापस आ रहा था।शौच क्रिया के लिए गए ग्रामीणों ने देखा तो हड़कंप मच गया।ग्रामीणों ने रुपए लूट कर हत्या की आशंका जताई है।मामला सलोन कोतवाली क्षेत्र के उमरन गाँव का है।गाँव निवासी खुन्नू लाल पुत्र भगौती 55 वर्ष भट्ठों पर श्रमिकों की आपूर्ति करता है।बताते करीब पाँच दिन पूर्व वह श्रमिकों की आपूर्ति के लिए एडवांस रुपए लेने गया था।शुक्रवार की सुबह गाँव के पास ही बाग में संदिग्ध परिस्थितियों में आम के पेड़ पर फंदे के सहारे लटका हुआ उसका शव मिला है।ग्रामीणों ने देखा तो हड़कंप मच गया।दबी जुबान लोगों का कहना है कि बदमाशों ने रुपए लेकर लौट रहे ख़ुन्नू लाल को लूटकर उसकी हत्या कर दी।सूचना पर पहुंची पुलिस घटना की जांच में जुट गई है।