गरीब असहाय जनों को सलोनी ब्यूटी पार्लर ने प्रदान किया कंबल 

रसड़ा(बलिया) गरीबों व असहाय कमजोर लोगों को ठंड से बचाव हेतु कस्बा के शारदा मार्केट स्थित सलोनी ब्यूटी पार्लर ने एक नेक पहल शुरू करते हुए मंगलवार को असहाय जनों में कंबल वितरण किया. कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित उपजिलाधिकारी संजय कुमार कुशवाहा तथा विशिष्ट अतिथि अधिवक्ता संघ रसड़ा के अध्यक्ष गिरीश नारायण सिंह ने असहाय जनों को अपने हाथों कंबल प्रदान कर इसकी शुरुआत कर सलोनी ब्यूटी पार्लर की संचालिका निर्मला व प्रतिभा वर्मा के इस प्रयास की प्रशंसा की. कहा कि केवल अपने परिवार, रिश्तेदारों और मित्रों के साथ त्योहार मनाना स्वार्थ है. हमें अपनी सामाजिक और नैतिक जिम्मेदारी भी समझनी होगी. किसी भी त्योहार के अवसर पर जरूरतमंदों की सहायता की जाए तो आपकी खुशियां कई गुना बढ़ जाती है. उपजिलाधिकारी श्री कुशवाहा ने कहा कि यदि हमारे एक छोटे प्रयास से किसी गरीब और जरूरतमंद के होठों पर मुस्कान आती है, तो यह हमारे लिए सबसे बड़ा उत्सव है.
इस मौके पर सपा के जिलामहासचिव बीरबल राम, हरिन्द्र वर्मा, श्रीनाथ वर्मा, मतलूब अहमद, संजय शर्मा आदि रहे.