नववर्ष के मिलन समारोह पर पत्रकारों को आर्या भारत युवा समिति उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष इं.अंकित सिंह ने किया सम्मानित

आलापुर ( अम्बेडकर नगर ) | जनपद के नगर पंचायत जहाँगीरगंज के सांगरीला होटल रेस्टोरेंट में नववर्ष के शुभ आगमन के अवसर पर रविवार को लोकतंत्र के चौथे स्तंभ पत्रकारिता जगत के वरिष्ठ पत्रकारों को समारोह में सम्मानित किया गया। जहां आर्या भारत युवा समिति उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष समाजसेवी इंजीनियर अंकित सिंह के सौजन्य से नव वर्ष 2025 के उपलक्ष्य में क्षेत्र के पत्रकारों का सम्मान समारोह सांगरीला होटल रेस्टोरेंट जहाँगीरगंज में आयोजित किया गया।जहां पर पत्रकारों को संबोधित करते हुए लखनऊ में व्यवसाय करने वाले इंजीनियर अंकित सिंह ने कहा कि समाजसेवा के साथ साथ भावी चुनाव की तैयारी भी कर सकता हूँ।आप सब पवित्र पेशे की पत्रकारिता के कलमकार हैं। निष्पक्ष व निर्भीक पत्रकारिता ही समाज में सबसे बड़ा सम्मान का हथियार है।उन्हें सम्मानित करते हुए मैं अपने को गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं। समारोह को वरिष्ठ पत्रकार हिमांशू त्रिपाठी ने संबोधित किया। समारोह के आयोजक समाजसेवी इंजीनियर अंकित सिंह ने वरिष्ठ पत्रकार प्रदीप कुमार पाण्डे,ज्योतिन्द्र नाथ तिवारी,बृजेश तिवारी,ओंकारनाथ सिंह,डाॅ. मोहम्मद अनवर, डाॅ.पवन कुमार द्विवेदी, विकास तिवारी,पीयूष श्रीवास्तव उर्फ अनिमेष श्रीवास्तव, बृजेश कुमार सिंह,पिन्टू कुमार, जगदीप गौतम,शैलेन्द्र मिश्र,हरिमोहन दूबे, बृजभान यादव,हिमांशु त्रिपाठी, ध्रुव प्रसाद, दुष्यन्त यादव,लोकपति त्रिपाठी,कृष्ण कुमार तिवारी, दिलीप सिंह,ओंकारनाथ मिश्र,अनुज यादव समेत अन्य पत्रकारों को डायरी व अंगवस्त्र से सम्मानित किया।कार्यक्रम के सहयोगी आशुतोष सिंह,शिवम सिंह,अखिलेश तिवारी,इंद्रमणि पाण्डेय,टोनी सिंह सभी को नववर्ष 2025 की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं देते हुए कार्यक्रम की सफलता पर सभी पत्रकारों के प्रति धन्यवाद व आभार व्यक्त किए |